CG NEWS : मनेन्द्रगढ़ से मानवता को शर्मसार करने वाली घटना, 15 घंटे से शव की रखवाली कर रहे परिजन
CG NEWS : मनेन्द्रगढ़ से मानवता को शर्मसार करने वाली घटना, 15 घंटे से शव की रखवाली कर रहे परिजन

CG NEWS : मनेन्द्रगढ़। जिले में मानवता को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक सड़क हादसे में मृत महिला का शव पिछले 15 घंटों से खुले में पड़ा हुआ है और परिजन उसकी रखवाली करने को मजबूर हैं।
CG NEWS : मामला NH-43 के बेलबहरा का है, जहां कल शाम एक अज्ञात वाहन की टक्कर से इंद्रकुँवर नामक महिला की मौके पर ही मौत हो गई थी। हादसे के बाद सिटी कोतवाली पुलिस ने एफआईआर तो दर्ज कर ली, लेकिन अब तक पंचनामा नहीं किया गया है।
CG NEWS : परिजन शव को सरकारी अस्पताल परिसर ले आए, लेकिन रात में अस्पताल में मरचुरी की व्यवस्था नहीं होने के कारण शव खुले में ही रखा हुआ है। परिजन पूरी रात से शव के पास बैठे हैं और अभी भी पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया का इंतजार कर रहे हैं।
CG NEWS : इस घटना ने न सिर्फ प्रशासनिक लापरवाही को उजागर किया है बल्कि मानवता को भी कठघरे में खड़ा कर दिया है। सवाल उठ रहे हैं कि आखिर शव को मरचुरी क्यों नहीं मिल पाई और पंचनामा में देरी क्यों हो रही है?
READ MORE: Stock Market : फिर डगमगाया शेयर बाजार, शुरुआती बढ़त के बाद फिसला सेंसेक्स, निफ्टी भी कमजोर…