CG NEWS : किरन्दुल पुलिस की बड़ी कार्यवाही, अवैध शराब तस्करों पर कसा शिकंजा, बड़ी मात्रा में बीयर, व्हिस्की और कार जब्त
CG NEWS : किरन्दुल पुलिस की बड़ी कार्यवाही, अवैध शराब तस्करों पर कसा शिकंजा, बड़ी मात्रा में बीयर, व्हिस्की और कार जब्त

CG NEWS : फकरे आलम खान/किरंदुल – बैलाडीला : जिला दंतेवाड़ा के किरन्दुल थाना पुलिस ने अवैध शराब तस्करों के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही करते हुए दो मामलों में कुल 48 नग बीयर, 21 नग पौवा जम्मू स्पेशल व्हिस्की (कुल 34.980 लीटर) तथा एक एक्सेंट कार सहित कुल 12,120 रुपये की अवैध शराब जब्त की है। जब्त की गई कार की अनुमानित कीमत लगभग 3 लाख रुपये बताई गई है।
CG NEWS : पुलिस अधीक्षक श्री गौरव राय (भा.पु.से), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री स्मृतिक राजनाला, श्रीमती पूजा कुमार और श्री आर.के. बर्मन के निर्देश पर किरन्दुल पुलिस लगातार अवैध शराब कारोबार के विरुद्ध अभियान चला रही है।
CG NEWS : दिनांक 14/04/2025 को मुखबिर से सूचना मिलने पर थाना प्रभारी संजय कुमार यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने किरन्दुल-पालनार मेन रोड पर घेराबंदी कर एक एक्सेंट कार को रोका। तलाशी लेने पर कार की डिक्की से 04 पेटी बीयर (48 नग – कुल 31.200 लीटर, कीमत 9,600/-) बरामद की गई। आरोपी राहुल सोनकर (निवासी चटाईपारा, किरन्दुल) के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया और शराब सहित कार जब्त की गई।
CG NEWS : एक अन्य कार्यवाही में मिश्रा कैम्प चौक, किरन्दुल के पास आरोपिया शीला देवी जायसवाल को अवैध शराब बेचते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। उसके पास से जम्मू स्पेशल व्हिस्की के 21 पौवे (3.780 लीटर, कीमत 2,520/- रुपये) एवं बिक्री की राशि 150/- रुपये बरामद हुई। आरोपिया के विरुद्ध धारा 34(1)(ख) आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई।
CG NEWS : उनि हेमन्त कुमार साहू, सउनि के. सीमाचलम, सउनि अनिता चौधरी, आर.क्र. 202 मनोज साहू, आर.क्र. 405 धनंजय गंजीर, आर.क्र. 408 प्रीतम सिंह, आर.क्र. 409 रूकचंद नाग, आर.क्र. 829 देवलाल सिदार एवं म.आर.क्र. 848 सुरेखा सलाम।