CG CRIME : बचेली में अवैध नशीली दवाओं की तस्करी का भंडाफोड़, महिला आरोपी गिरफ्तार
CG CRIME : Illegal drug smuggling busted in Bacheli, woman accused arrested

दंतेवाड़ा । CG CRIME : बचेली पुलिस ने अवैध रूप से नशीली दवाओं की बिक्री करने वाली एक महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी महिला काली मंडल, पति श्री घेना मंडल, उम्र 50 वर्ष, वार्ड क्रमांक 12, पुराना मार्केट, बचेली की निवासी है।
READ MORE : CG BREAKING : पति ने गला घोंटकर पत्नी को मार डाला, फिर 6 महीने की बेटी को छोड़ा…और बेटे के साथ फरार…
CG CRIME यह कार्रवाई 12 अप्रैल को मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर की गई। सूचना के अनुसार, काली मंडल अपने घर में नशीली सिरप, टेबलेट एवं कैप्सूल छिपाकर बेच रही थी। वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना से अवगत कराए जाने के बाद, पुलिस अधीक्षक गौरव राय के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (नक्सल ऑप्स) स्मृतिक राजनाला, श्रीमती पूजा कुमार तथा रामकुमार बर्मन के मार्गदर्शन में तत्काल कार्रवाई की गई।
READ MORE : CG NEWS : सुकमा में आत्मसमर्पित नक्सलियों से मिले उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, कहा-पुनर्वास ही शांति का रास्ता
CG CRIME आरोपिया के पास से 19 नग नशीला सिरप (RC कप), अल्प्राजोलम टेबलेट – 40 पत्ते (कुल 400 नग), नीले रंग का इसपासमोक ट्रामाडोल कैप्सूल – कुल वजन 2.670 किलोग्राम, बिक्री की नगद राशि – ₹3750, एक नोकिया कंपनी का कीपैड मोबाइल – ₹1500, कुल जुमला जब्ती राशि – ₹10,480
READ MORE : CG CRIME : घर के आंगन से 7 साल की मासूम बच्ची का अपहरण, पुलिस ने शुरू की तफ्तीश
CG CRIME पुलिस टीम ने आरोपिया के घर के पास घेराबंदी कर उसे पकड़ा। पूछताछ एवं तलाशी के दौरान, मुर्गा पालन के गोठ से भारी मात्रा में मादक पदार्थ बरामद हुए। मौके से बरामद नकदी और मोबाइल को भी जब्त किया गया। आरोपिया के खिलाफ अपराध क्रमांक 17/2025, धारा 21(C), एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। कार्रवाई में निरीक्षक मधुनाथ ध्रुव (थाना प्रभारी, बचेली), उप निरीक्षक रूपेश नारंग, सहायक उपनिरीक्षक ज्योति बंजारे, महिला प्रधान आरक्षक संगीता जुर्री, आरक्षक उषा सिंह, प्रताप मरकाम, संतोष दीवान, डमरूधर कश्यप, पुलिस टीम शामिल थे।