Tahawwur Rana : मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा से पूछताछ जारी, NIA से मांग लिए ‘कुरान, कलम और…’,
Tahawwur Rana : Interrogation of Mumbai attack mastermind Tahawwur Rana continues, demands 'Quran, pen and...' from NIA,

नई दिल्ली | Tahawwur Rana : मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा से एनआईए द्वारा पूछताछ की जा रही है। तहव्वुर राणा को नई दिल्ली के सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित एनआईए मुख्यालय के एक उच्च सुरक्षा वाले सेल में रखा गया है, जहां पर चौबीसों घंटे सुरक्षाकर्मी तैनात रहते हैं। इसी दौरान, आतंकी तहव्वुर राणा ने एनआईए को अपनी डिमांड की लिस्ट सौंपी है, जिसमें तीन प्रमुख चीजें शामिल हैं।
Tahawwur Rana तहव्वुर राणा ने एनआईए से कुरान, कलम और कागज की मांग की है, और इन तीनों चीजों को उसे मुहैया भी करा दिया गया है। हालांकि, राणा पर कड़ी नजर रखी जा रही है ताकि वह पेन से खुद को नुकसान न पहुंचा सके। इन चीजों के अलावा राणा ने कोई अन्य विशेष मांग नहीं की है।
READ MORE : RAIPUR BREAKING : रायपुर पुलिस बड़ी Raid! इस मोबाइल दुकान से चल रहा था सट्टा रैकेट, 3 लाख की जब्ती
कोई विशेष सुविधा नहीं दी गई
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, तहव्वुर राणा के साथ अन्य कैदियों जैसा ही व्यवहार किया जा रहा है, और उसे कोई विशेष सुविधा नहीं दी गई है। इसके अलावा, राणा को जेल में दिन में पांच बार नमाज पढ़ते हुए भी देखा गया है। एनआईए तहव्वुर राणा से इस समय कई सवाल पूछ रही है, जिनमें वे लोग भी शामिल हैं जिनसे उसने हमलों से पहले मुलाकात की थी। Tahawwur Rana
राणा को वकील से मिलने की अनुमति
Tahawwur Rana कोर्ट के आदेश पर तहव्वुर राणा हर दूसरे दिन अपने वकील से मिल सकता है। कोर्ट ने इसे मंजूरी दी है। शुक्रवार को एनआईए ने राणा को दिल्ली की कोर्ट में पेश किया था, जहां उसे 18 दिन की रिमांड पर भेज दिया गया। इसके अलावा, तहव्वुर राणा से जांचकर्ताओं द्वारा डेविड कोलमैन डेडली के साथ की गई दर्जनों फोन कॉल्स के बारे में भी पूछताछ की जा रही है।