Chhattisgarh

CG NEWS : हर्षोल्लास के साथ मनाया गया हनुमानजी का जन्मोत्सव, डीजे की धुन में जमकर झूमे हजारों श्रद्धालु

CG NEWS : Hanumanji's birth anniversary celebrated with great joy, thousands of devotees danced to the tune of DJ

रामकुमार भारद्वाज/ कोंडागांव। CG NEWS : जिले के केशकाल में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी हनुमान जन्मोत्सव का पर्व केशकाल में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। नगर के गर्भ में स्थित श्री हनुमानजी के मंदिर में सुबह 9 बजे से ही पूजा अर्चना का कार्यक्रम शुरू कर दिया गया था। इसके पश्चात शाम 5 बजे बाजारपारा से डीजे व झांकी के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई। जो कि नगर के मुख्यमार्गों से बोरगांव होते हुए वापस बस स्टैंड आकर समाप्त हुई। इस शोभायात्रा में नगर पंचायत अध्यक्ष बिहारीलाल शोरी समेत अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी शिरकत की। साथ ही नगरवासियों के द्वारा जगह जगह पर शोभायात्रा का स्वागत व जलपान की व्यवस्था भी रखी गई थी।

READ MORE : CG Accident : दर्दनाक हादसा! पिकअप नहर में गिरने से 2 बच्चे और 3 महिलाएं बहीं, चालक फरार…मची चीख-पुकार

महीने भर से चल रही थी तैयारियां

CG NEWS आपको बता दें कि सर्व हिन्दू समाज द्वारा पिछले महीने भर से इस पर्व की तैयारियां शुरू कर दी गई थीं। कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करने युवाओं में तैयारियों को लेकर खासा उत्साह था। पूरे नगर को भगवा ध्वज और लाइटों से सजाया गया था। वहीं मंदिर प्रांगण में भी रंगरोगन कर राष्ट्रीय राजमार्ग को भव्यता के साथ सजाया गया था। शोभायात्रा में केशकाल नगर के साथ साथ आसपास के दर्जनों ग्राम पंचायतों से विहिप बजरंग दल के कार्यकर्ता व ग्रामीण भी शामिल हुए। वहीं श्रीराम दरबार के रूप में छोटे छोटे बालक बालिकाओं की झांकी इस शोभायात्रा में आकर्षण का केंद्र बनी रही। सर्व हिन्दू समाज के आमंत्रण पर नगर पंचायत अध्यक्ष बिहारीलाल शोरी भी इस शोभायात्रा में शामिल हुए।

READ MORE : Big Breaking : पंजाब में आतंकी साजिश नाकाम – IED और RDX के साथ दो आतंकवादी गिरफ्तार

सुरक्षा हेतु पुलिस की टीम भी रही तैनात

CG NEWS वहीं शोभायात्रा के समापन के पश्चात कार्यक्रम के अंत मे श्री हनुमानजी के मंदिर के समक्ष राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर सभी श्रद्धालुओं ने एक स्वर में हनुमानजी की चालीसा व आरती का गायन कर कार्यक्रम का समापन किया। इसके पश्चात शिव मंदिर प्रांगण में सभी श्रद्धालुओं ने भंडारा प्रसादी ग्रहण कर अपने अपने घरों के लिए रवाना हुए। समूचे कार्यक्रम के दौरान केशकाल पुलिस की टीम यातायात व्यवस्था बनाए रखने व सुरक्षा की दृष्टि से शोभायात्रा के साथ तैनात रही। कोंडागांव

Chhagan Sahu

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम छगन साहू है और मैं भारत का रहने वाला हूँ। अब मैं viralchhattisgarh.com की मदद से आपको छत्तीसगढ़ समाचार और कई अन्य चीजों से जुड़ी हर जानकारी बताने के लिए तैयार हूं। धन्यवाद

Related Articles

Back to top button