CG CRIME: पत्नी की हैवानियत, पति को खिलाई नींद की गोली, फिर घोट दिया गला, 5 साल की मासूम बेटी ने खोल दिया राज
CG CRIME: पत्नी की हैवानियत, पति को खिलाई नींद की गोली, फिर घोट दिया गला, 5 साल की मासूम बेटी ने खोल दिया राज

CG CRIME: सरगुजा :छत्तीसगड़ के सरगुजा जिले में बीती रात एक महिला ने अपनी मासूम बेटी के सामने ही पति की बेरहमी से हत्या कर दी। इस पूरी घटना का खुलासा 5 साल की मासूम बेटी ने किया जिसने अपने पिता को खो दिया।.
CG CRIME: पुलिस के मुताबिक मृतक मोहम्मद उम्मत (32 वर्ष), पिता- बदरुद्दीन, लुण्ड्रा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बकनाकला का निवासी था. बीती रात उसकी पत्नी मेहरून निशा ने अपनी 5 वर्षीय मासूम बेटी के सामने उसके खाने में नींद की दवाई मिला दी। उम्मत के नींद में जाते ही पत्नी ने उसके हाथ-पैर बांध दिए फिर सिर को पॉलिथीन में डालकर दुपट्टे से गला घोटकर उसकी बेरहमी से जान ले ली।
CG CRIME: आरोपी पत्नी ने पति की हत्या के बाद बच्चों से कहा कि उनके पिता सो रहे हैं और फिर घर में ताला लगाकर बच्चों के साथ दूसरे घर चली गई. सुबह होने पर मामले का खुलासा हुआ। मासूम बच्ची ने सबके सामने अपनी मां की करतूत बताई है।
CG CRIME: पुलिस जांच में ये बात भी सामने आई है कि उक्त महिला का अवैध संबंध चल रहा है. पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है कि कही अवैध संबंध तो इस हत्या की वजह नहीं है। सूचना मिलने पर लुण्ड्रा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर शव को पोस्टमॉर्टम पर भेज दिया है। फिलहाल पुलिस पीएम रिपोर्ट का इंतेजार कर रही है।
READ MORE: CG BREAKING : चरित्र शंका के चलते नगर सैनिक पत्नी की गला दबाकर हत्या, जानिए वजह