Chhattisgarh

CG NEWS : भव्य श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह जारी, कोकिला नंदन पं. सत्यम कृष्ण शास्त्री जी सुना रहे अलौकिक कथा

CG NEWS : भव्य श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह जारी, कोकिला नंदन पं. सत्यम कृष्ण शास्त्री जी सुना रहे अलौकिक कथा

CG NEWS : बालोद – अलमरी कला जिला बालोद ग्राम सियनमारा में श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह जारी है जिसमें कथावाचक धमतरी मुजगहन वाले कोकिला नंदन पंडित सत्यम कृष्ण शास्त्री जी महाराज के द्वारा प्रतिदिन 1:00 से लेकर 6:00 बजे तक भागवत की कथा भगवान कृष्ण की सुंदर अलौकिक गाथा सुनाई जा रही है!परायणकर्ता पंडित शिवम तिवारी के द्वारा प्रतिदिन प्रातः कालीन पारायण पोथी पाठ किया जाता है जिसमें मुख्य रूप से भागवत उत्सव समिति के सदस्य गण एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहते हैं !पंडित सत्यम कृष्ण शास्त्री जी महाराज ने बताया कि श्रीमद् भागवत कथा सुना और सुनना दोनों ही पुण्य कर्म है और जीवन में मुक्ति का एकमात्र साधन है !

CG NEWS : श्रीमद् भागवत कथा श्रवण भागवत की कथा सुनने में मात्र से 21 पीढ़ी को मुक्ति प्राप्त हो जाती है और मानव जीव का कल्याण हो जाता है!प्रथम दिन की कथा में महाराज जी ने गोकर्ण धुंधकारी की कथा सुनाई दूसरे दिन की कथा में परीक्षित जन्म सुखदेव जी का चरित्र तीसरे दिन की कथा में सृष्टि कर्म वर्णन वामन अवतार की संपूर्ण कथा सुनाई गई!महाराज जी ने बताया कि आज समाज में नशा की वजह से जुआ के कारण कहीं घर बर्बाद हो रहे हैं कई युवा वर्ग भी नशा के शिकार हो जाते हैं इसीलिए महाराज जी ने बताया कि अपने बच्चों को भी भागवत कथा सुनने अवश्य लाना चाहिए जिससे उन्हें सही मार्गदर्शन प्राप्त हो सके और आगे चलकर अपने माता-पिता का नाम रोशन कर सकें गोकर्ण महाराज की तरह जिन्होंने धर्म के मार्ग पर चलकर एक सुंदर संदेश दिया!

Sanjay Sahu

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम संजय साहू है और मैं भारत का रहने वाला हूँ। अब मैं viralchhattisgarh.com की मदद से आपको छत्तीसगढ़ समाचार और कई अन्य चीजों से जुड़ी हर जानकारी बताने के लिए तैयार हूं। धन्यवाद

Related Articles

Back to top button