Entertainment

role parth : CID में एसीपी का रोल पार्थ ने कर दिया था रिजेक्ट, शो से जुड़ी अपनी बातों पर खुलकर बोले

role parth : CID में एसीपी का रोल पार्थ ने कर दिया था रिजेक्ट, शो से जुड़ी अपनी बातों पर खुलकर बोले

role parth : पॉपुलर शो सीआईडी हाल ही में नए सीजन के साथ वापस आया, लेकिन अब शो से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। एसीपी प्रद्युमन का किरदार निभाने वाले अभिनेता शिवाजी साटम शो से बाहर हो रहे हैं और उनकी जगह अभिनेता **पार्थ समथान** की एंट्री होगी। पार्थ की इस एंट्री पर दर्शकों के मिले-जुले रिएक्शन आए हैं, और अब उन्होंने खुद अपनी भूमिका पर खुलकर बात की है।

role parth : रिजेक्ट किया था शो का ऑफर

 

पार्थ ने बातचीत में बताया, “शुरुआत में मैंने एसीपी प्रद्युमन का किरदार रिजेक्ट कर दिया था क्योंकि मैं उससे खुद को रिलेट नहीं कर पा रहा था। लेकिन फिर मेकर्स ने मुझे दोबारा सोचना कहा। मैं शो की पुरानी कास्ट के साथ काम करने में संकोच कर रहा था क्योंकि मुझे उन्हें ‘सर’ कहना था और यह मुझे अजीब लग रहा था।”

role parth : नेगेटिविटी पर दिया जवाब

role parth : सोशल मीडिया पर मिल रहे नेगेटिव कमेंट्स के बारे में पार्थ ने कहा, “मैं टीवी पर वापसी करने के लिए सही मौके का इंतजार कर रहा था। मुझे कुछ स्क्रिप्ट्स मिली थीं, लेकिन वे रोमांटिक तरह की थीं। जब यह शो ऑफर हुआ, तो मैंने इस चैलेंज को लेने का निर्णय लिया।”

role parth : टीवी शोज और कमिटमेंट्स पर पार्थ की बात

role parth : टीवी शोज के साथ अपनी अन्य कमिटमेंट्स को बैलेंस करने पर पार्थ ने कहा, “टीम काफी सहायक थी और यदि किसी भी तरह की दिक्कत होती, तो मैं प्रोड्यूसर्स के साथ डिस्कस करता।”

role parth : पार्थ की प्रोफेशनल लाइफ

role parth : पार्थ, जो पिछले समय में कसौटी जिंदगी की जैसे शो में नजर आए थे, अब 5 साल बाद टीवी पर वापसी कर रहे हैं। इसके अलावा, वह साल 2024 में घुड़चढ़ी नामक फिल्म में भी नजर आएंगे।

 

READ MORE: CG News : नदी में तैरते हुए मिली बुजुर्ग की लाश, नहाने के दौरान हुआ हादसा…

Sanjay Sahu

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम संजय साहू है और मैं भारत का रहने वाला हूँ। अब मैं viralchhattisgarh.com की मदद से आपको छत्तीसगढ़ समाचार और कई अन्य चीजों से जुड़ी हर जानकारी बताने के लिए तैयार हूं। धन्यवाद

Related Articles

Back to top button