CG Crime : ऑनलाइन एप्स और सोशल मीडिया चैट के जरिए खिला रहे थे सट्टा, पुलिस ने 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार…मोबाइल, नकदी और सट्टा सामग्री जब्त
CG Crime : Betting was being done through online apps and social media chat, police arrested 4 accused... Mobile, cash and betting material seized

कबीरधाम | CG Crime : IPL क्रिकेट मैच के दौरान ऑनलाइन सट्टेबाजी की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पोड़ी चौकी पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 6 सहित अन्य सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
CG Crime मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस को विश्वसनीय स्रोतों से सट्टा गतिविधियों की सूचना मिली थी। इसके आधार पर घेराबंदी कर कार्रवाई की गई और आरोपियों को मौके से ही दबोच लिया गया। पुलिस ने आरोपियों के पास से मोबाइल फोन, सट्टा-पट्टी, नकदी और अन्य इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य जब्त किए हैं।
READ MORE : BREAKING NEWS : कुख्यात गैंगस्टर गोल्डी बराड़ से जुड़े ठिकानों पर NIA का छापा, कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद…मचा हड़कंप
CG Crime पूछताछ के दौरान आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे आईपीएल मैचों के दौरान विभिन्न ऑनलाइन ऐप्स और सोशल मीडिया चैट के माध्यम से सट्टा चला रहे थे। पुलिस द्वारा इस मामले में आगे की जांच की जा रही है, साथ ही ऑनलाइन सट्टेबाजी से जुड़े अन्य लिंक और नेटवर्क की भी जानकारी जुटाई जा रही है।
गिरफ्तार आरोपी
1. कपूर चंद वर्मा (31 वर्ष), निवासी बैहर सरी, पोड़ी चौकी
2. गौरव चन्द्रसेन (23 वर्ष), निवासी सील्हाटी, थाना बोड़ला
3. हिमांशु वर्मा (22 वर्ष), निवासी उसलापुर, थाना बोड़ला
4. रघुवीर वर्मा (22 वर्ष), निवासी बैहर सरी, पोड़ी चौकी CG Crime
READ MORE : CG Accident : दर्दनाक सड़क हादसा! तेज रफ्तार कार पुल से नीचे गिरी, नाबालिग की मौत…5 अन्य घायल