CG BREAKING : बांध में डूबने से 50 वर्षीय ग्रामीण की मौत, 24 घंटे बाद शव का रेस्क्यू
CG BREAKING : 50-year-old villager dies after drowning in a dam, body rescued after 24 hours

सूरजपुर | CG BREAKING : जिले के जाज गांव में एक दुखद घटना सामने आई, जिसमें 50 वर्षीय एक ग्रामीण की डूबने से मौत हो गई। यह घटना तब घटी जब वह बांध में नहाने गया था। ग्रामीण ने एक दिन पहले यानी शनिवार को बांध में नहाने के दौरान पानी के तेज बहाव में बहकर डूब गया था। हादसे के तुरंत बाद आसपास के लोगों ने उसे बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन उसकी तलाश करने के बावजूद उसे ढूंढ़ा नहीं जा सका। इसके बाद रविवार को डीडीआरएफ (डीप डाइविंग एंड रेस्क्यू फोर्स) की टीम को सूचना मिलने पर घटना स्थल पर पहुंची और शव को पानी से बाहर निकाला।
CG BREAKING डूबने वाले ग्रामीण का नाम रामु यादव बताया जा रहा है, जो जाज गांव का निवासी था। वह अपने रोजमर्रा के कामों से समय निकालकर बांध में नहाने गया था, लेकिन पानी के बहाव में वह अपना संतुलन खो बैठा और डूब गया।
READ MORE : BREAKING NEWS : तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर खाई में गिरी, दो लोगों की मौत…15 से ज्यादा घायल
गांव के कुछ लोग घटना के तुरंत बाद मौके पर पहुंचे और उसे खोजने की कोशिश की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। इसके बाद, स्थानीय प्रशासन और पुलिस को सूचित किया गया, और डीडीआरएफ की टीम को रेस्क्यू ऑपरेशन में शामिल किया गया।
CG BREAKING रेस्क्यू टीम ने 24 घंटे के लंबे प्रयास के बाद रविवार को शव को बांध से बाहर निकाला। टीम ने बताया कि बांध में पानी का स्तर काफी अधिक था, और इस कारण से शव की तलाश में काफी समय लग गया। हालांकि, डीडीआरएफ के कर्मियों की मेहनत और तत्परता से शव को सुरक्षित बाहर निकाला जा सका।घटना के बाद चेंद्रा पुलिस मामले की जांच कर रही है।