KKPK 2 : फिर दूल्हा बने कपिल शर्मा! राम नवमी के अवसर ‘KKPS 2’ का एक और पोस्टर जारी, मेकर्स ने कैप्शन में लिखा…

मुंबई। KKPK 2 : कपिल शर्मा इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं 2’ को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में फिल्म का पहला पोस्टर जारी किया गया था और अब राम नवमी के अवसर पर फिल्म का नया पोस्टर भी सामने आया है। इस पोस्टर में कपिल शर्मा एक दूल्हा के रूप में एक रहस्यमयी महिला के साथ हाथ जोड़े खड़े हैं, जो शादी के पारंपरिक हिंदू रीति-रिवाजों के मुताबिक सेटअप में है। निर्माताओं ने इस पोस्टर के साथ “आप सभी को श्री राम नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं” भी लिखा है।
Read More : IPL 2025 : धोनी के बारे में ये क्या कह गए CSK के कोच स्टीफन फ्लेमिंग, सन्यास पर भी दिया जवाब, पढ़े पूरी खबर…
KKPK 2 : पहले जारी हुए पोस्टरों में कपिल शर्मा एक निकाह समारोह में भी दूल्हे के रूप में नजर आ चुके थे, जिससे अंदाजा लगाया गया कि फिल्म में कपिल के कई विवाह होंगे, जिनमें से एक हिंदू और एक मुस्लिम धर्म से संबंधित होगी। ऐसे में अब यह देखना दिलचस्प होगा कि कपिल इस फिल्म में कितनी बार दूल्हे के रूप में नजर आते हैं।
Read More : CRIME : शिक्षक बना भक्षक? ट्यूशन पढ़ने गई 8वीं की छात्रा से हेड मास्टर ने की दुष्कर्म की कोशिश, ग्रामीणों ने चप्पलों से पीटा
KKPK 2 : फिल्म के बारे में बात करें तो ‘किस किसको प्यार करूं 2’ में कपिल शर्मा और मनजोत सिंह मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म कॉमेडी, भ्रम और तमाशे का मेला पेश करती है, जिसमें दर्शकों को खूब हंसी-खुशी का अनुभव मिलेगा। पहली फिल्म को भी लोगों ने खूब पसंद किया था, और अब इस सीक्वल से भी कई उम्मीदें हैं। फिल्म का निर्देशन अनुकल्प गोस्वामी ने किया है, जबकि इसका निर्माण रतन जैन, गणेश जैन और अब्बास-मस्तान द्वारा किया गया है, जो इसे वीनस वर्ल्डवाइड एंटरटेनमेंट के तहत पेश कर रहे हैं।