CG BREAKING : डैम के पास महिला की मिली जली हुई लाश, घटना स्थल से अधजला पर्स, लिपिस्टिक और चप्पल बरामद
CG BREAKING : Burnt body of a woman found near the dam, half burnt purse, lipstick and slippers recovered from the spot

महासमुंद | CG BREAKING : कोडार डैम के पास स्थित वन विकास निगम के कक्ष क्रमांक 52 में एक महिला की जली हुई लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, डाग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस के अनुसार, यह घटना हत्या के बाद लाश को जलाने की प्रतीत हो रही है।
CG BREAKING महिला की लाश के पास कुछ जले हुए सामान भी मिले हैं, जिसमें एक अधजला पर्स, लिपिस्टिक, चप्पल और कुछ अन्य सामान शामिल हैं। इन वस्तुओं से यह संकेत मिलता है कि महिला किसी आम इंसान की तरह ही थी और शायद इन सामानों से पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या यह महिला किसी परिचित या जान पहचान वाले व्यक्ति के साथ आई थी।
READ MORE : CG BREAKING : हाथी का आतंक! महुआ बीनने गई महिला को कुचलकर मार डाला, 3 दिन में ये 3 मौत…ग्रामीणों में दहशत
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि महिला की लाश को चार दिन पहले जलाया गया होगा, हालांकि इसके लिए उन्हें अभी और जांच की जरूरत है। प्रारंभिक जांच से यह भी सामने आया है कि महिला का चेहरा और शरीर काफी बुरी तरह से जल चुका था, जिससे उसकी पहचान करना मुश्किल हो गया है।
CG BREAKING तुमगांव पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर लिया है और हत्या की संभावना पर गंभीरता से जांच की जा रही है। पुलिस ने बताया कि लाश के पास मिले सामान, जली हुई हालत और आसपास के साक्ष्यों से यह साफ है कि यह घटना पहले से ही नियोजित हो सकती है, और इसका मकसद महिला की हत्या के बाद शव को जलाने का था।
READ MORE : BREAKING NEWS : सब्जी मंडी में 3 सिलेंडर फटने से बड़ा धमाका, 10 दुकानें जलकर खाक…मची अफरा-तफरी
पुलिस ने हत्या के बाद लाश जलाने के इस कृत्य को संदिग्ध बताया है और इसे एक गंभीर अपराध मानते हुए जांच आगे बढ़ा दी है। CG BREAKING