CG BREAKING : रायपुर के समता कॉलोनी मेन रोड पर निगम की बड़ी कार्रवाई, 5 दुकानों को किया सील
CG BREAKING : Corporation takes big action on Samta Colony Main Road, Raipur, 5 shops sealed

रायपुर | CG BREAKING : निगम के जोन 7 की टीम ने समता कॉलोनी मेन रोड पर एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 5 दुकानों को सील कर दिया। यह कार्रवाई पार्किंग की उचित व्यवस्था नहीं होने के कारण की गई। सील की गई दुकानों में बीकानेर स्वीट्स, गोली फास्ट फूड, अपना मार्ट, जुसी फैक्ट्री और पोहे वाला शामिल हैं। इन दुकानों के मालिकों द्वारा निर्धारित पार्किंग नियमों का पालन नहीं किया जा रहा था, जिसके कारण यह कार्रवाई की गई।
CG BREAKING जोन कमिश्नर रमाकांत साहू के निर्देशानुसार, ईई (कार्यपालन अभियंता) ईश्वर लाल टावरे और नगर निवेश उपअभियंता रूचिका मिश्रा की उपस्थिति में अमले ने यह कार्रवाई की। अमला संबंधित दुकानों पर तैनात होकर पार्किंग व्यवस्था की जांच कर रहा था और पाया कि इन दुकानों के आसपास की सड़कों पर पार्किंग की कोई उचित व्यवस्था नहीं है, जिससे यातायात में परेशानी हो रही थी और सड़क पर अव्यवस्था फैल रही थी।
READ MORE : BREAKING NEWS : 129 प्राइवेट स्कूलों को 24 घंटे का अल्टीमेटम, नियमों का उल्लंघन करने पर बड़ी कार्रवाई की तैयारी…मचा हड़कंप
CG BREAKING नगर निगम ने इस प्रकार की कार्रवाई को आवश्यक बताया है, ताकि शहर में यातायात व्यवस्था को बेहतर किया जा सके और नियमों का पालन सुनिश्चित हो सके। इससे पहले भी कई दुकानदारों को चेतावनी दी गई थी, लेकिन जब इन दुकानों ने सुधारात्मक कदम नहीं उठाए, तो निगम को यह कठोर कदम उठाने पड़े।