ChhattisgarhCrime

Durg Crime : 18 निवेशकों से 25 लाख से अधिक राशि की धोखाधड़ी, पुलिस ने दो फरार डायरेक्टर को भुवनेश्वर से किया गिरफ्तार

Durg Crime : 18 निवेशकों से 25 लाख से अधिक राशि की धोखाधड़ी, पुलिस ने दो फरार डायरेक्टर को भुवनेश्वर से किया गिरफ्तार

Durg Crime : दुर्ग: दुर्ग जिले के मोहन नगर पुलिस ने अधिक ब्याज का लालच देकर 18 निवेशकों से 25 लाख से अधिक राशि जमा कराकर धोखाधड़ी करने वाले चिटफंड कंपनी संचय इन्फ्रा प्रोजेक्ट लिमिटेड के दो फरार डायरेक्टर को भुवनेश्वर (ओड़िशा) से गिरफ्तार किया है डायरेक्टर देवकांत महापात्रा एवं जुगलचरण दास वर्ष 2017 से फरार थे चिटफंड कंपनी के विरूद्ध पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज दुर्ग द्वारा टेक्निकल सविलेंस एवं बैंक एकाउंट की स्क्रूटनी करने निर्देश दिए थे.

Durg Crime : पूर्व में प्रकरण के दो आरोपी को गिरफ्तार किया जा चुका है गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया गया है अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ( शहर ) सुखनंदन राठौर ने बताया कि चिटफंड कंपनियों में निवेश किये गये राशि को चिटफंड कंपनी एवं उनके डायरेक्टरों को गिरफ्तार कर उनके चल अचल संपत्ति की कुर्की कर राशि वापस निवेशकों को वापस किये जाने के लिए रामगोपाल गर्ग पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज दुर्ग के टेक्निकल सर्विलेंस एवं बैंक एकाउंट की जांच पड़ताल करने अभियान चलाया जा रहा है।

 

Durg Crime : इसी क्रम में थाना मोहन नगर के धारा 420, 34 छ.ग. के निक्षेपको के हितो का संरक्षण अधिनियम 2005 की धारा 10 एवं 3, 4, 5 धन परिचालन अधिनियम अंतर्गत चिटफंड कंपनी संचय इन्फ्रा प्रोजेक्ट लिमिटेड के डायरेक्टरों द्वारा जिले के 18 निवेशकों से अधिक ब्याज का लालच देकर राशि जमा कराकर लगभग 25,00,000 रू. से अधिक राशि की धोखाधड़ी की गई थी।

Durg Crime : प्रकरण में पूर्व में डायरेक्टर प्रवीण मोहंती एवं अरविन्द मिश्रा को भुनेश्वर (ओडिशा) से गिरफ्तार किया गया था। प्रकरण के 04 आरोपी फरार थे। इनकी गिरफ्तारी के लिए विशेष रूप से टीम गाठित कर भुवनेश्वर (ओड़िशा) रवाना किया गया था। ओडिशा पहुंचकर पुलिस टीम ने लगातार 03 दिनों तक फरार डायरेक्टर देवकांत महापात्रा एवं जुगलचरण दास के घर की गोपनीय तरीके से की जा रही थी तथा तकनीकी टीम ने आरोपियों की लगातार निगरानी कर डायरेक्टर देवकांत महापात्रा (50 वर्ष) निवासी ओल्ड टाउन भुनेश्वर ओडिशा व जुगलचरण दास (49 वर्ष) निवासी थाना मनचेश्वर जिला खुर्दा भुनेश्वर ओड़िशा को पकड़ा।

 

READ MORE: Thama : थामा के सेट से एक्टर ने शेयर की तस्वीर, आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना दिखेंगे एक साथ, हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स का हिस्सा है फिल्म

 

Sanjay Sahu

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम संजय साहू है और मैं भारत का रहने वाला हूँ। अब मैं viralchhattisgarh.com की मदद से आपको छत्तीसगढ़ समाचार और कई अन्य चीजों से जुड़ी हर जानकारी बताने के लिए तैयार हूं। धन्यवाद

Related Articles

Back to top button