CSK vs RR : चेन्नई को फिर मिली हार, माही फिनिश नहीं कर सके मैच! राजस्थान ने 6 रनों से दर्ज की जीत…

नई दिल्ली। CSK vs RR : आईपीएल 2025 का 11वां मैच गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान ने नीतीश राणा के धमाकेदार अर्धशतक की मदद से 183 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य चेन्नई के सामने रखा। हालांकि, चेन्नई सुपर किंग्स इस लक्ष्य को पूरा करने में नाकाम रही और 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 176 रन ही बना पाई, जिससे राजस्थान को 6 रनों से शानदार जीत मिली।
Read More : RR Vs CSK : राजस्थान ने चेन्नई के सामने रखा 183 रन का लक्ष्य, नीतीश राणा ने खेली 81 रनों की पारी
CSK vs RR : राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत कुछ खास नहीं रही, जब ओपनर यशस्वी जायसवाल पहले ओवर में 4 रन बनाकर खलील अहमद की गेंद पर आउट हो गए। हालांकि, नीतीश राणा और संजू सैमसन ने पारी को संभालते हुए रनों का पीछा किया। राणा ने केवल 21 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी की और 36 गेंदों पर 81 रन बनाए, जिसमें 10 चौके और 5 छक्के शामिल थे। कप्तान रियान पयाग ने भी 37 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली, जबकि चेन्नई के गेंदबाजों में खलील अहमद, मथीशा पथिराना और नूर अहमद ने 2-2 विकेट चटकाए।
Read More : CSK vs RCB MS Dhoni: इरफान पठान ने एमएस धोनी के बैटिंग ऑर्डर पर उठाए सवाल, माही के फैन्स का भी फूटा गुस्सा
CSK vs RR : 183 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स को पहले ही ओवर में झटका लगा, जब जोफ्रा आर्चर ने रचिन रवींद्र को बिना रन बनाए आउट कर दिया। इसके बाद राहुल त्रिपाठी और शिवम दुबे भी जल्दी आउट हो गए। मैच के अंत में धोनी और जडेजा पर उम्मीदें टिकी थीं, लेकिन धोनी 11 गेंदों पर 16 रन बनाकर संदीप शर्मा की गेंद पर आउट हो गए। चेन्नई सुपर किंग्स 6 रन से मैच हार गई।
CSK vs RR : राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाज वानिंदु हसरंगा ने मैच में बेहतरीन प्रदर्शन किया। उन्होंने 4 ओवर में 35 रन देकर 4 विकेट झटके। जोफ्रा आर्चर और संदीप शर्मा को भी 1-1 विकेट मिला।