CrimeChhattisgarh

Raipur News : तेज रफ्तार से जा रही कार पलटी, रायपुर में बिजनेसमैन की मौत

Raipur News : तेज रफ्तार से जा रही कार पलटी, रायपुर में बिजनेसमैन की मौत

Raipur News :रायपुर: रायपुर में एक गंभीर सड़क हादसे में एक बिजनेसमैन की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि युवक अपने दोस्त के साथ कव्वाली प्रोग्राम से वापस घर लौट रहा था, तभी कार अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके दोस्त को हल्की चोटें आई हैं।

Raipur News :हादसा शनिवार रात हुआ

Raipur News :पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक युवक की पहचान 27 वर्षीय आशुतोष अग्रवाल के रूप में हुई है, जो रायपुर के सुंदर नगर का निवासी था और बिजनेसमैन था। शनिवार रात लगभग 3 बजे वह अपने दोस्त के साथ ललित महल होटल से कव्वाली प्रोग्राम देखकर लौट रहा था। कार तेज रफ्तार में थी, और जैसे ही वह सेरी खेड़ी के पास पहुंचा, कार अनियंत्रित हो गई। इसके बाद कार डिवाइडर पार करते हुए सड़क पर पलट गई।

Raipur News :कार ने ढाबे के तंदूर को टक्कर मारी

Raipur News :कार पलटते हुए सड़क किनारे स्थित ढाबे के तंदूर की भट्टी से टकरा गई, जिससे कार का एक हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। कार के भीतर बैठे आशुतोष को गंभीर चोटें आईं, और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, उसके दोस्त को हल्की चोटें आईं और उसने ही हादसे की जानकारी पुलिस को दी।

Raipur News :पुलिस ने शुरू की जांच

Raipur News :हादसे के बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। इस घटना से युवक के परिजनों में गहरा शोक व्याप्त है और वे रो-रो कर दुखी हैं।

 

READ MORE: Raipur News : कचरे के ढेर में मिला जापानी महिला का बैग, पुलिस कर रही है जांच

Sanjay Sahu

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम संजय साहू है और मैं भारत का रहने वाला हूँ। अब मैं viralchhattisgarh.com की मदद से आपको छत्तीसगढ़ समाचार और कई अन्य चीजों से जुड़ी हर जानकारी बताने के लिए तैयार हूं। धन्यवाद

Related Articles

Back to top button