Chhattisgarh

Raipur News : मात्र 10 रुपए में कर सकेंगे रायपुर से अभनपुर की यात्रा, पढ़िए खबर

Raipur News : मात्र 10 रुपए में कर सकेंगे रायपुर से अभनपुर की यात्रा, पढ़िए खबर

Raipur News : रायपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मार्च को छत्तीसगढ़ को कई महत्वपूर्ण सौगातें देने वाले हैं, जिनमें रेल, सड़क, आवास, शिक्षा, ऊर्जा और ईंधन शामिल हैं। इस अवसर पर पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अभनपुर से रायपुर तक रेल सेवा की शुरुआत भी करेंगे। गाड़ी संख्या 08835 अभनपुर-रायपुर इनॉग्रल मेमू पैसेंजर स्पेशल आठ कोचों के साथ अभनपुर से 15:30 बजे रवाना होकर 15:38 बजे केंद्री, 15:52 बजे सीबीडी, 16:10 बजे मंदिर हसौद और 16:55 बजे रायपुर पहुंचेगी। रेलवे की लिस्ट के अनुसार, यात्री केवल 10 रुपए में अभनपुर से रायपुर तक यात्रा कर सकेंगे।

Raipur News : इसके अलावा, 31 मार्च 2025 से रायपुर और अभनपुर के बीच दो मेमू स्पेशल ट्रेन की सुविधा दो फेरे में उपलब्ध होगी। यात्री एक घंटे में रायपुर से अभनपुर पहुंच सकेंगे।

Raipur News : 1. **68760/68761 रायपुर-अभनपुर रायपुर मेमू पैसेंजर (31 मार्च से)

Raipur News : सुबह के दो फेरे:

Raipur News : गाड़ी संख्या 68760 रायपुर से 9:00 बजे रवाना होकर मंदिर हसौद 9:18 बजे, सीबीडी 9:32 बजे, केंद्रीय 9:50 बजे और अभनपुर 10:10 बजे पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 68761 अभनपुर से 10:20 बजे रवाना होकर केंद्री 10:28 बजे, सीबीडी 10:42 बजे, मंदिर हसौद 11:00 बजे और रायपुर 11:45 बजे पहुंचेगी।

Raipur News : 2. 68762/68763 रायपुर-अभनपुर रायपुर मेमू पैसेंजर (31 मार्च से)

Raipur News : शाम के दो फेरे:

Raipur News : गाड़ी संख्या 68762 रायपुर से 16:20 बजे रवाना होकर मंदिर हसौद 16:38 बजे, सीबीडी 16:52 बजे, केंद्री 17:10 बजे और अभनपुर 17:30 बजे पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 68763 अभनपुर से 18:10 बजे रवाना होकर केंद्री 18:18 बजे, सीबीडी 18:32 बजे, मंदिर हसौद 18:45 बजे और रायपुर 19:20 बजे पहुंचेगी।

 

READ MORE: Noida News : पोर्न बेचकर 22 करोड़ से ज्यादा कमा चुके थे पति-पत्नी; कैसे चल रहा था पूरा धंधा

Sanjay Sahu

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम संजय साहू है और मैं भारत का रहने वाला हूँ। अब मैं viralchhattisgarh.com की मदद से आपको छत्तीसगढ़ समाचार और कई अन्य चीजों से जुड़ी हर जानकारी बताने के लिए तैयार हूं। धन्यवाद

Related Articles

Back to top button