EntertainmentNationalSports

PBKS vs GT IPL 2025 : पंजाब किंग्स ने गुजरात पर दर्ज की रोमांचक जीत, श्रेयस अय्यर ने खेली सेल्फलेस पारी, सिर्फ 11 रन पीछे रह गई गिल की टीम

 

अहमदाबाद। PBKS vs GT IPL 2025 : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के पांचवें मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKS) ने गुजरात टाइटन्स (GT) को रोमांचक मुकाबले में 11 रनों से शिकस्त दी। मंगलवार (25 मार्च) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस हाई-स्कोरिंग मुकाबले में श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स ने 243 रनों का विशाल लक्ष्य सेट किया, जिसका पीछा करते हुए शुभमन गिल की अगुवाई वाली गुजरात टाइटन्स 232 रन ही बना सकी।

Read More : GT vs PBKS : पंजाब किंग्स ने गुजरात टाइटंस को दिया 244 रनों का लक्ष्य, श्रेयस अय्यर ने बनाया अपना बेस्ट IPL स्कोर

PBKS vs GT IPL 2025 : श्रेयस अय्यर का विस्फोटक प्रदर्शन
पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए 42 गेंदों पर नाबाद 97 रनों की पारी खेली। उन्होंने 9 छक्के और 5 चौके जड़कर अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। हालांकि, वह अपने पहले IPL शतक से महज 3 रन दूर रह गए। उनके अलावा ओपनर प्रियांश आर्य ने 47 रन और शशांक सिंह ने 16 गेंदों में ताबड़तोड़ 44 रन बनाए। गुजरात के गेंदबाजों में साई किशोर सबसे प्रभावी रहे, जिन्होंने 3 विकेट अपने नाम किए।

PBKS vs GT IPL 2025 : गुजरात टाइटन्स की हार के बावजूद साई सुदर्शन चमके
244 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटन्स ने तेज शुरुआत की, लेकिन अंत में लक्ष्य से चूक गई। टीम के लिए साई सुदर्शन ने 41 गेंदों पर 74 रनों की बेहतरीन पारी खेली, जबकि जोस बटलर ने 33 गेंदों पर 54 रन बनाए। शेरफेन रदरफोर्ड ने भी 28 गेंदों पर 46 रन बनाए, लेकिन वे टीम को जीत तक नहीं ले जा सके। पंजाब के गेंदबाजों ने दबाव बनाए रखा। अर्शदीप सिंह ने 2 विकेट लिए, जबकि मार्को जानसन और ग्लेन मैक्सवेल को 1-1 सफलता मिली।

Read more : BCCI annual player contracts : IPL 2025 के बीच BCCI ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का किया ऐलान, इन 16 खिलाड़ियों को 3 ग्रेड में बांटा

PBKS vs GT IPL 2025 : मैच में खेले गए दोनों टीमों के खिलाड़ी:
पंजाब किंग्स:
प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), प्रियांश आर्य, श्रेयस अय्यर (कप्तान), शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, सूर्यांश शेडगे, अजमतुल्लाह उमरजई, मार्को जानसन, अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल।

PBKS vs GT IPL 2025 : गुजरात टाइटन्स: शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, आर साई किशोर, अरशद खान, राशिद खान, कगिसो रबाडा, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा।

Naveen Kumar

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम नवीन कुमार है और मैं भारत का रहने वाला हूँ। अब मैं viralchhattisgarh.com की मदद से आपको छत्तीसगढ़ समाचार और कई अन्य चीजों से जुड़ी हर जानकारी बताने के लिए तैयार हूं। धन्यवाद

Related Articles

Back to top button