CG BREAKING : पटवारी की रिश्वतखोरी से ग्रामीण परेशान! रिश्वत लेते वीडियो हुआ वायरल, विरोध पर जान से मारने की धमकी
CG BREAKING : Villagers upset with Patwari's bribery! Video of him taking bribe goes viral, death threats on protest

बलौदा बाजार | CG BREAKING : जिले के टुंडरा तहसील के नरधा गांव में पटवारी की रिश्वतखोरी से किसान और आम लोग परेशान हैं। पटवारी द्वारा काम कराने के बदले पैसे की मांग की जाती है, और यदि पैसे नहीं दिए जाते तो किसानों को परेशान किया जाता है। इसके अलावा, उगाही का विरोध करने पर जान से मारने की धमकी भी दी जाती है। इस संबंध में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पटवारी का पति पटवारी के बगल में बैठकर किसान से काम के बदले रिश्वत लेते हुए दिख रहा है।
CG BREAKING पटवारी की इस अवैध उगाही से परेशान ग्रामीणों ने इस मामले में एसडीएम से शिकायत की है। एसडीएम ने उन्हें जल्द ही पटवारी का तबादला करने का आश्वासन दिया है। गांववालों का कहना है कि पटवारी ने अपने पति को असिस्टेंट के रूप में रखा है, जो हर समय दफ्तर में बैठा रहता है और लोगों से लेन-देन करता है।
READ MORE : CG BREAKING : भाई से बहस के बाद घर से निकलीं दो बहनें, अगले दिन डैम में मिली लाशें…इलाके में सनसनी
यदि रिश्वत नहीं दी जाती, तो काम में अड़चन डाल दी जाती है। मंगलवार को जब पंचायत के प्रतिनिधि और गांव के युवाओं ने इस उगाही का विरोध किया, तो पटवारी के पति ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। पटवारी और उसके पति के इस मनमाने रवैये से गांववाले परेशान हैं और रिश्वतखोरी के इस मामले में पटवारी को हटाने की मांग कर रहे हैं।
CG BREAKING ग्राम नरधा के निवासी पराग कर्ष ने बताया कि जब वे पर्ची में नाम सुधारने के लिए पटवारी के पास गए, तो पटवारी ने उनसे खर्चापानी देने की बात की और अपने पति से पैसे की बात करने को कहा। पटवारी का पति बगल में बैठा था और उसने पर्ची अलग करने के लिए 11,000 रुपए की मांग की, लेकिन बाद में 8,000 रुपए में मामला तय हुआ। इसके अलावा, पटवारी ने किसान पंजीकरण के लिए 1,500 रुपए अलग से लिए।
READ MORE : Free liquor News : शराब प्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी! एक बोतल पर एक फ्री का है ऑफर, ठेकों पर उमड़ी भीड़…
धर्मेंद्र कुमार साहू ने बताया कि जब वे पर्ची में नाम अलग करने के लिए पटवारी के पास गए, तो पटवारी ने उनसे 80,000 रुपए की मांग की। पैसे नहीं देने पर पटवारी ने काम करने से मना कर दिया।
ग्राम नरधा के मिहि कुमार प्रधान ने बताया कि वे किसान पंजीकरण के लिए पटवारी कार्यालय गए थे, जहां पटवारी ने उनसे 2,000 रुपए की मांग की, लेकिन बाद में 1,500 रुपए में बात तय हो गई। सामान्य काम के लिए भी पटवारी को 1,500 रुपए देने पड़े।
CG BREAKING पुनाराम साहू ने बताया कि वे B1 निकालवाने के लिए पटवारी के पास गए थे। वहां उन्होंने पूर्व पटवारी के हस्ताक्षर वाले B1 को देखा, जबकि वर्तमान पटवारी का हस्ताक्षर होना चाहिए था। जब उन्होंने इस पर आपत्ति जताई, तो पटवारी ने पोर्टल में ऑनलाइन सिग्नेचर अपडेट कराने के बदले पैसे की मांग की।