CG Crime : ऑनलाइन सट्टा संचालित करने वाले सटोरिए को पुलिस ने किया गिरफ्तार, मोबाइल और 5,600 रुपये नगद बरामद
CG Crime : Police arrested the bookie who was running online betting, mobile and Rs 5,600 cash recovered

रायपुर | CG Crime : ऑनलाइन सट्टा संचालित कर रहे सटोरिए राज जसूजा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार, 24 मार्च 2025 को एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट को सूचना मिली कि थाना तेलीबांधा क्षेत्र स्थित गली नंबर 07 में एक व्यक्ति मोबाइल फोन के माध्यम से ऑनलाइन सट्टा चला रहा है। इस सूचना के बाद, वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और थाना तेलीबांधा पुलिस की संयुक्त टीम ने उक्त स्थान पर जाकर मुखबिर द्वारा बताए गए हुलिए वाले व्यक्ति की पहचान कर उसे गिरफ्तार किया।
CG Crime पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम राज जसूजा, निवासी गली नंबर 07 तेलीबांधा, रायपुर बताया। टीम द्वारा उसके पास से मोबाइल फोन की जांच करने पर पता चला कि वह अपने फोन पर “vazireÛch.com” नामक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन सट्टा संचालित कर रहा था।
READ MORE : Free liquor News : शराब प्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी! एक बोतल पर एक फ्री का है ऑफर, ठेकों पर उमड़ी भीड़…
CG Crime इस पर आरोपी राज जसूजा को गिरफ्तार किया गया और उसके पास से सट्टा संचालन में इस्तेमाल किया गया एक मोबाइल फोन और 5,600 रुपये नगद बरामद किए गए। आरोपी के खिलाफ थाना तेलीबांधा में अपराध क्रमांक 171/2025 धारा 7 और 111 बी.एन.एस. के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की गई।
गिरफ्तार आरोपी
राज जसूजा, पिता – सुशील कुमार जसूजा, उम्र 19 वर्ष, निवासी राज कलेक्शन गली नंबर 07, तेलीबांधा, थाना तेलीबांधा, रायपुर।