Chhattisgarh

Breaking : गौरेला-पेंड्रा मरवाही में तेज रफ्तार का कहर, हाईवा और ट्रक के बीच हुई भिड़ंत, स्कूल बस हुआ क्षतिग्रत

 

जिला गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। Breaking : जिले में तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। गौरेला-वेंकटनगर मुख्य मार्ग पर सोमवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। वेंकटनगर की ओर से आ रही तेज रफ्तार हाईवा ने सड़क पर खड़े ट्रक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक कुछ दूर खड़ी एक स्कूल बस से जा भिड़ा। गनीमत रही कि इस हादसे में स्कूल बस के मुसाफिर बाल-बाल बच गए।

Read More : CG Breaking : कपड़ा दुकान में भीषण आग, 20 लाख का सामान जलकर खाक

Breaking : प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तेज रफ्तार हाईवा के चालक ने ट्रक को अचानक पीछे से टक्कर मार दी, जिससे ट्रक आगे खिसककर स्कूल बस से टकरा गया। बस में मौजूद बच्चे और यात्री सुरक्षित हैं, लेकिन हादसे से कुछ देर के लिए सड़क पर अफरा-तफरी मच गई।

हाईवा के ड्राइवर को हादसे में गंभीर चोट आई है, खासकर उसके पैर में गहरी चोट लगी है। मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से घायल ड्राइवर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है।

Naveen Kumar

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम नवीन कुमार है और मैं भारत का रहने वाला हूँ। अब मैं viralchhattisgarh.com की मदद से आपको छत्तीसगढ़ समाचार और कई अन्य चीजों से जुड़ी हर जानकारी बताने के लिए तैयार हूं। धन्यवाद

Related Articles

Back to top button