Virat Kohli : BCCI का सख्त फैसला, विवादित फैमिली पॉलिसी में नहीं होगा कोई बदलाव…विराट कोहली हुए नाखुश
Virat Kohli: BCCI's strict decision, there will be no change in the controversial family policy... Virat Kohli is unhappy

नई दिल्ली | Virat Kohli : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने स्पष्ट कर दिया है कि वह अपनी विवादित फैमिली पॉलिसी में कोई बदलाव नहीं करेगा। बोर्ड के नवनियुक्त सचिव देवजीत सैकिया ने बुधवार को कहा कि यह पॉलिसी देश और बोर्ड दोनों के लिए अत्यधिक महत्वपूर्ण है और इसे रातों-रात नहीं बल्कि पिछले कई दशकों से लागू किया गया है।
BCCI की नीति के अनुसार, 45 दिन से ज्यादा लंबे विदेशी दौरे पर खिलाड़ियों के परिवार केवल 14 दिनों के लिए साथ रह सकते हैं, और छोटे दौरे पर यह समय और भी कम होता है। बोर्ड विशेष परिस्थितियों में ही खिलाड़ियों को परिवार के साथ ज्यादा समय बिताने की अनुमति देता है। यह पॉलिसी खिलाड़ियों, कोचिंग स्टाफ और मैनेजमेंट सभी पर समान रूप से लागू होती है।
Virat Kohli यह नीति भारत की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में हार के बाद चर्चा में आई थी, हालांकि BCCI ने इसे सार्वजनिक रूप से कभी भी घोषित नहीं किया।
हाल ही में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के इवेंट में विराट कोहली ने इस नीति पर अपनी नाराजगी जाहिर की थी। उन्होंने कहा था, “अगर आप किसी भी खिलाड़ी से पूछेंगे कि क्या वे अपने परिवार को हमेशा साथ रखना चाहेंगे, तो जवाब हां ही होगा। मैं मैच के बाद अकेला बैठकर मायूस नहीं रहना चाहता। परिवार का साथ मानसिक रूप से बहुत जरूरी है।” विराट ने यह भी कहा कि इस निर्णय से जिनका कोई लेना-देना नहीं है, उन्हें बेवजह बीच में लाया जा रहा है।
READ MORE : CG News : नगर पंचायत नवागढ़ के वार्ड-14 में मतदान 8 अप्रैल को, 11 को आएगा रिजल्ट
Virat Kohli BCCI सचिव देवजीत सैकिया ने क्रिकबज से बातचीत में कहा, “यह नीति हमारे बोर्ड और देश के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। इसे सभी टीम सदस्यों- खिलाड़ी, कोच, मैनेजर, सपोर्ट स्टाफ- के हित को ध्यान में रखते हुए लागू किया गया है।”
उन्होंने आगे कहा, “यह नई पॉलिसी नहीं है, यह दशकों से लागू है, हमारे अध्यक्ष रोजर बिन्नी के खेलने के समय से भी पहले से। इसे टीम यूनिटी और अनुशासन बनाए रखने के लिए तैयार किया गया है।”
READ MORE : LIC Health Insurance : LIC खरीदेगा हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी में हिस्सेदारी, इसके साथ हो सकती है डील…
Virat Kohli आपको बता दें कि विराट कोहली इस मुद्दे पर खुलकर बोलने वाले पहले बड़े खिलाड़ी हैं, और BCCI के रुख से यह साफ है कि फिलहाल इस नीति में किसी भी तरह का बदलाव नहीं होने जा रहा, भले ही कुछ खिलाड़ी असहमति जताएं।
READ MORE : Priyanka Chopra : प्रियंका चोपड़ा फिर लौटीं मुंबई, करोड़ों की बेली बटन रिंग पर टिकी सबकी निगाह…जानिए क्या है ख़ास