Murder girlfriend : LOVE स्टोरी कैसी बनी मर्डर मिस्ट्री, बॉयफ्रेंड ने प्रेमिका को मार डाला, पढ़िए कैसे हुआ प्यार का अंजाम…
Murder girlfriend : LOVE स्टोरी कैसी बनी मर्डर मिस्ट्री, बॉयफ्रेंड ने प्रेमिका को मार डाला, पढ़िए कैसे हुआ प्यार का अंजाम...

Murder girlfriend : कोरिया : हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही युवती को उसके प्रेमी ने शराब के नशे में पीट-पीटकर मार डाला। गंभीर रूप से घायल युवती की अंबिकापुर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। युवती करीब दो साल पहले अपने प्रेमी के साथ चली गई थी। पूरा मामला छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले का है।
Murder girlfriend : रोज-रोज के झगड़े से तंग आकर उसने प्रेमी को छोड़ दिया। प्रेमी उसे एक महीने पहले फिर अपने साथ ले गया। पुलिस ने मामले में बयान दर्ज कर लिया है। मामला कोरिया पुलिस को भेजा जाएगा।
Murder girlfriend : जानकारी के अनुसार सूरजपुर जिले के रामानुजनगर के पतरापाली निवासी सूरजमनिया (33) का दो साल पहले कोरिया जिले के गुलिया सराय निवासी नारायण सिंह (33) से प्रेम संबंध था।
Murder girlfriend : सूरजमनिया स्थानीय रीति-रिवाज के अनुसार अपने प्रेमी के घर ढुकू गई थी और प्रेमी के घर लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी। कुछ दिनों बाद नारायण सिंह शराब पीकर सूरजमनिया से मारपीट करने लगा।
Murder girlfriend : एक साल पहले प्रेमी को छोड़कर चली गई थी और जब वापस लौटी तो उसे बुरी तरह पीटा गया। परिजनों ने बताया कि मारपीट से तंग आकर सूरजमनिया अपने प्रेमी को छोड़कर एक साल से मायके में रह रही थी।
Murder girlfriend : करीब एक महीने पहले उसका प्रेमी नारायण सिंह सूरजमनिया के घर पतरापाली पहुंचा और उसे भरोसा दिलाया कि वह उसे नहीं पीटेगा। वह सूरजमनिया को लेकर कोरिया वापस चला गया।करीब एक सप्ताह पहले नारायण सिंह शराब के नशे में घर आया और हाथ-मुक्के से सूरजमनिया की बुरी तरह पिटाई कर दी।
Murder girlfriend : मारपीट में सूरजमनिया गंभीर रूप से घायल हो गई। नारायण सिंह ने उसका इलाज नहीं कराया। अंदरूनी चोटों के कारण जब उसकी हालत बिगड़ी तो नारायण सिंह ने सूरजमनिया की मां राजमनिया को फोन कर उसकी बीमारी की जानकारी दी।
READ MORE: CG BREAKING : करंट की चपेट में आने से दो सगे भाइयों की मौत, क्षेत्र में शोक की लहर
Murder girlfriend : चार दिन पहले सूरजमनिया को बैकुंठपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर रेफर कर दिया गया था। यहां शनिवार को इलाज के दौरान सूरजमनिया की मौत हो गई।
Murder girlfriend : एएसपी अमोलक सिंह ने बताया कि मेडिकल कॉलेज अस्पताल पुलिस सहायता केंद्र में परिजनों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं। मामले की केस डायरी कोरिया पुलिस को भेजी जा रही है।
READ MORE: LIC Health Insurance : LIC खरीदेगा हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी में हिस्सेदारी, इसके साथ हो सकती है डील…