Suspended : टीआई की लापरवाही पड़ी भारी, आईजी ने किया निलंबित, जानिए वजह…

बिलासपुर। Suspended : अवैध शराब के मामले में गिरफ्तार आरोपियों के पुराने आपराधिक रिकॉर्ड को अदालत में पेश न करना कोनी थाना प्रभारी (टीआई) नवीन देवांगन को भारी पड़ गया। इस लापरवाही के कारण आरोपियों को अदालत से जमानत मिल गई, जिसे गंभीर चूक मानते हुए आईजी डॉ. संजीव शुक्ला ने कोनी टीआई को निलंबित कर दिया है।
Suspended : अवैध शराब कांड में पुलिस की चूक
कोनी क्षेत्र के लोफंदी गांव में हाल ही में महुआ शराब के सेवन से कुछ लोगों की मौत हो गई थी। इस घटना के बाद पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने अवैध शराब कारोबारियों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए थे। निर्देशों के तहत पुलिस ने कई इलाकों में छापेमारी कर सात लोगों को गिरफ्तार किया और उनके खिलाफ अदालत में चालान पेश किया।
Read More : Suspended : चुनाव ड्यूटी में लापरवाही भारी पड़ी, 13 कर्मचारी निलंबित, कलेक्टर ने लिया एक्शन
Suspended : न्यायालय से मिली आरोपियों को जमानत
पुलिस की जांच में एक बड़ी चूक यह हुई कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पुराने आपराधिक रिकॉर्ड को चालान में शामिल नहीं किया गया। इस लापरवाही का फायदा उठाते हुए आरोपियों ने जमानत के लिए अदालत में याचिका दायर की। मामले की सुनवाई के दौरान अदालत को कोई ठोस आधार नहीं मिलने पर सभी सात आरोपियों को जमानत दे दी गई।
Suspended : आईजी ने लिया एक्शन, टीआई निलंबित
जब यह मामला आईजी डॉ. संजीव शुक्ला के संज्ञान में आया, तो उन्होंने इसे गंभीर प्रशासनिक लापरवाही माना और कोनी टीआई नवीन देवांगन को फटकार लगाई। इस गंभीर चूक को देखते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। निलंबन के दौरान उनका मुख्यालय रक्षित केंद्र बिलासपुर निर्धारित किया गया है।