Raipur Crime : चोरी के बाइक के साथ आरोपी संजय कुमार गिरफ्तार, बेचने के फ़िराक में थे आरोपी
Raipur Crime : चोरी के बाइक के साथ आरोपी संजय कुमार गिरफ्तार, बेचने के फ़िराक में थे आरोपी

Raipur Crime :रायपुर: थाना डीडी नगर में चोरी के आरोप में संजय कुमार नामक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के पास से चोरी की गई यामहा एम.टी.-15 बाइक बरामद हुई है, जिसे वह बेचने के फिराक में था। यह घटना 28 फरवरी 2025 को घटित हुई थी, जब संजय कुमार ने अपनी बाइक की चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
Raipur Crime :रिपोर्ट के मुताबिक, संजय कुमार ने बताया था कि उसने अपनी यामहा एम.टी.-15 बाइक को इन्द्रप्रस्थ फेस-02 में पार्किंग में खड़ी किया था, जिसे किसी अज्ञात व्यक्ति ने चोरी कर लिया था। संजय ने आसपास तलाश की, लेकिन बाइक का कोई पता नहीं चला। इस रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी।
READ MORE: Mahila Samridhi Yojana : महिला समृद्धि योजना: कैबिनेट ने लगाई मुहर, जानिए कब शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन
Raipur Crime :विवेचना के दौरान पुलिस को एक मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति जो काले रंग की टी-शर्ट और जींस पहने हुए है, सरोना में स्थित जैगवार शो-रूम के पास एक बाइक बेचने के बारे में बातचीत कर रहा है, लेकिन उसके पास वाहन के कागजात नहीं हैं। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया और उससे पूछताछ की। आरोपी ने अपना नाम **संजय कुमार** बताते हुए चोरी की बाइक को इन्द्रप्रस्थ फेस-02 से चुराना स्वीकार किया।
Raipur Crime :आरोपी के पास से चोरी की गई यामहा एम.टी.-15 बाइक (सी.जी.07/सी.वी./3291**) जब्त की गई। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। आरोपी का नाम संजय कुमार है, और उसकी उम्र 28 साल है। वह **रायपुर** के इन्द्रप्रस्थ में रहता है।
Raipur Crime :इस मामले में **निरीक्षक एस.एन. सिंह और थाना प्रभारी डीडी नगर के साथ-साथ **सायबर सेल** की टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही, जिन्होंने आरोपियों को पकड़ने में मदद की।