Telangana News : तेलंगाना में बड़ा हादसा, 13KM अंदर फंसे आठ श्रमिक, जानें हादसे से जुड़े अपडेट
Telangana News : तेलंगाना में बड़ा हादसा, 13KM अंदर फंसे आठ श्रमिक, जानें हादसे से जुड़े अपडेट

Telangana News : तेलंगाना : तेलंगाना के नागरकुरनूल जिले में श्रीशैलम सुरंग नहर परियोजना के निर्माणाधीन खंड की छत का एक हिस्सा ढहने से आठ मजदूर सुरंग के अंदर फंस गए हैं। इन मजदूरों को बचाने के लिए बड़े पैमाने पर बचाव अभियान चलाया जा रहा है। लेकिन रविवार सुबह इस अभियान को एक बड़ा झटका लगा, जब राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की टीमों को सुरंग के ढह चुके हिस्से तक पहुंचने में काफी मुश्किलें आईं।
Telangana News : एसडीआरएफ के एक अधिकारी ने बताया कि सुरंग में घुटनों तक कीचड़ भर चुका है और छत ढह जाने के कारण अंदर जाने का कोई रास्ता नहीं है। इसके बाद बचाव दल और सिंगरेनी कोलियरीज के अधिकारियों ने सुरंग के ढह चुके हिस्से का निरीक्षण किया, लेकिन वापसी करनी पड़ी।
Read More : Telangana News : तेलंगाना में बड़ा हादसा, 13KM अंदर फंसे आठ श्रमिक, जानें हादसे से जुड़े अपडेट
Telangana News : मामले की जानकारी देते हुए तेलंगाना के सिंचाई मंत्री एन. उत्तम कुमार रेड्डी ने बताया कि राज्य सरकार विशेषज्ञों की मदद ले रही है, जिनमें पिछले साल उत्तराखंड में इसी तरह की घटना के दौरान श्रमिकों को बचाने वाले लोग भी शामिल हैं।
Telangana News : हादसा शनिवार सुबह हुआ जब टनल बोरिंग मशीन के साथ 50 से अधिक लोग सुरंग के अंदर गए थे। वे 13.5 किलोमीटर अंदर पहुंचे, तभी पानी के तेज बहाव के कारण सुरंग का एक हिस्सा ढह गया। इस हादसे में दो इंजीनियर और छह मजदूर फंस गए, जबकि 42 अन्य लोग सुरंग के बाहरी गेट की ओर भागकर बाहर निकलने में सफल रहे।
Read More : ICC Champions Trophy 2025 : दुबई में भिड़ेंगे भारत-पाकिस्तान, पाकिस्तान पर लटकी तलवार, आज भारत से हारा तो हो सकता है चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर! Telangana News
Telangana News : एनडीआरएफ के डिप्टी कमांडर सुखेंदु ने कहा कि सुरंग के अंदर करीब 200 मीटर मलबा भरा हुआ है, जो रास्ता बंद कर रहा है। इस मलबे को हटाने से पहले फंसे हुए श्रमिकों की सही स्थिति का पता नहीं चल सकता।
Telangana News : राज्य सरकार ने इस आपात स्थिति से निपटने के लिए सेना, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की मदद ली है। बचाव दल ने सुरंग में ऑक्सीजन भेजने की व्यवस्था की है और पानी निकालने के लिए पंप सेट लगाए गए हैं। इस घटना में उत्तर प्रदेश, झारखंड, पंजाब और जम्मू-कश्मीर के श्रमिक फंसे हुए हैं।
Telangana News : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी से बात की और केंद्र सरकार की ओर से पूरी सहायता का आश्वासन दिया। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी इस हादसे पर चिंता जताई और राज्य सरकार के बचाव प्रयासों की सराहना की।