Chhattisgarh

Accident : छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश सीमा पर बड़ा सड़क हादसा, प्रयागराज जा रही बस ट्रेलर से टकराई, एक की मौत, 22 यात्री घायल…

Accident : छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश सीमा पर बड़ा सड़क हादसा, प्रयागराज जा रही बस ट्रेलर से टकराई, एक की मौत, 22 यात्री घायल...

पेंड्रा। Accident : छत्तीसगढ़ के जगदलपुर से प्रयागराज जा रही एक यात्री बस भीषण हादसे का शिकार हो गई। बस तेज रफ्तार में थी और रास्ते में पहले से खड़े एक खराब ट्रेलर से टकरा गई। इस दर्दनाक घटना में बस क्लीनर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 22 यात्री घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर हड़कंप मच गया, आसपास के लोग तुरंत बचाव कार्य में जुट गए और पुलिस को सूचना दी।

Read More : Road Accident : सड़क दुर्घटनाओं में 11 की मौत, 7 घायल, पुलिस ने घटना की दी जानकारी

मिली जानकारी के अनुसार, बस में सवार 22 यात्री महाकुंभ प्रयागराज जाने के लिए निकले थे। जब बस छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश की सीमा पर वेंकटनगर के खैरझीटी गांव के पास पहुंची, तो अचानक पहले से खराब खड़े ट्रेलर से टकरा गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस चालक तेज गति से वाहन चला रहा था और बार-बार ओवरटेक करने की कोशिश कर रहा था। यात्रियों के मना करने के बावजूद उसने रफ्तार नहीं कम की, जिसके चलते यह दर्दनाक हादसा हो गया।

Accident : हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तत्काल बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र वेंकटनगर ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल यात्रियों को मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। फिलहाल, सभी घायलों का इलाज जारी है और उनकी स्थिति पर नजर रखी जा रही है।

Naveen Kumar

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम नवीन कुमार है और मैं भारत का रहने वाला हूँ। अब मैं viralchhattisgarh.com की मदद से आपको छत्तीसगढ़ समाचार और कई अन्य चीजों से जुड़ी हर जानकारी बताने के लिए तैयार हूं। धन्यवाद

Related Articles

Back to top button