ChhattisgarhCrime

CG News : आत्मानंद स्कूल परिसर के पेड़ में लटकी मिली युवक की लाश, हत्या या आत्महत्या? जांच में जुटी पुलिस

CG News : आत्मानंद स्कूल परिसर के पेड़ में लटकी मिली युवक की लाश, हत्या या आत्महत्या? जांच में जुटी पुलिस

जांजगीर-चांपा। CG News : छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले के शिवरीनारायण थाना क्षेत्र से दर्दनाक घटना सामने आई। स्वामी आत्मानंद स्कूल परिसर में एक युवक का शव पेड़ की टहनी से लटका हुआ पाया गया। प्रारंभिक जांच में संभावना जताई गई है कि युवक ने आत्महत्या की हैं। मृतक की पहचान 26 वर्षीय राम नारायण केवट के रूप में हुई है।

Read More : CG News : सांसद भोजराज नाग ने क्षेत्र में किया चुनावी जनसंपर्क, जिपं सदस्य और जपं सदस्य प्रत्याशी के लिए मांगा समर्थन

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। रिपोर्ट के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया। आत्महत्या के पीछे का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन शुरुआती जांच में पारिवारिक तनाव एक संभावित वजह हो सकती है।

CG News : परिजनों के अनुसार, राम नारायण की शादी 3-4 साल पहले हुई थी, लेकिन पति-पत्नी के संबंधों में खटास आ जाने के कारण दोनों अलग-अलग रह रहे थे। बीते रविवार शाम करीब 7 बजे वह घर से निकला और फिर वापस नहीं लौटा। अगली सुबह उसका शव स्कूल परिसर में फांसी से लटका हुआ मिला। पुलिस मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि आत्महत्या के पीछे कोई अन्य कारण तो नहीं था।

Naveen Kumar

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम नवीन कुमार है और मैं भारत का रहने वाला हूँ। अब मैं viralchhattisgarh.com की मदद से आपको छत्तीसगढ़ समाचार और कई अन्य चीजों से जुड़ी हर जानकारी बताने के लिए तैयार हूं। धन्यवाद

Related Articles

Back to top button