BREAKING NEWS : मतदान केंद्रों में शुरू हुआ मतदान, धूप के साथ बढ़ रही भीड़

रायपुर। BREAKING NEWS : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण के लिये आज सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है. पंच, सरपंच, जनपद सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य के पदों के लिए आज वोट डाले जा रहे हैं. मतदान आज 7 बजे से शाम 3 बजे तक डाली जाएगी। मतदान पश्चात परिणाम जारी किये जाएंगे।
मतदाता अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग करने सुबह से मतदान केंद्रों की ओर पहुंच रहे हैं. मतदान केंद्रों में पहुंचकर अपने लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। वही चुनाव आयोग ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. जिससे चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण और निष्पक्ष संपन्न कराया जा सके।
Read More : BREAKING NEWS : दिल्ली में कांग्रेस की महत्वपूर्ण बैठक 19 फरवरी को, सभी महासचिव और प्रभारी होंगे शामिल…इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा
BREAKING NEWS : सुबह मतदाताओं की हल्की भीड़ देखी गई. जैसे-जैसे दिन चढ़ रहा है, लोगों की भीड़ बढ़ रही है. प्रशासन ने मतदाताओं से अपील की है कि वे अपने निर्धारित समय पर मतदान करें और लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी निभाये।