Mahakumbh 2025 : छत्तीसगढ़ सरकार का प्रयागराज दौरा! CM साय, राज्यपाल, विस अध्यक्ष सहित कैबिनेट मंत्रियों ने लगाई महाकुंभ में आस्था की डुबकी…जानिए क्या कहा-
Mahakumbh 2025 : छत्तीसगढ़ सरकार का प्रयागराज दौरा! CM साय, राज्यपाल, विस अध्यक्ष सहित कैबिनेट मंत्रियों ने लगाई महाकुंभ में आस्था की डुबकी...जानिए क्या कहा-

प्रयागराज | Mahakumbh 2025 : छत्तीसगढ़ की साय सरकार आज प्रयागराज पहुंची, जहां मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, राज्यपाल रमेन डेका, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव सहित बीजेपी के विधायक-सांसद और कांग्रेस के विधायकों ने त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाई। Mahakumbh 2025 इस दौरान छत्तीसगढ़ की सुख-समृद्धि की कामना की गई। आइए जानते हैं कि नेताओं ने इस अवसर पर क्या कहा- Mahakumbh 2025
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा- “मां गंगा का आशीर्वाद लेने आए हैं”
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने कहा, “आज हमारे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, राज्यपाल रमेन डेका और सभी सांसद-विधायक मां गंगा का आशीर्वाद लेने आए हैं। हम सबने छत्तीसगढ़ की खुशहाली और समृद्धि के लिए प्रार्थना की है। यहां का वातावरण बहुत पारिवारिक है। महाकुंभ एक असाधारण अवसर है, और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष को भी इस आयोजन में हिस्सा लेना चाहिए।” Mahakumbh 2025
READ MORE: Today Market : उतार-चढ़ाव भरा रहा आज का कारोबार, अंत में सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान पर हुए बंद
महाकुंभ में पार्टी का कोई बंधन नहीं- वन मंत्री
छत्तीसगढ़ के वन मंत्री केदार कश्यप ने कहा, “हम सभी के लिए यह सौभाग्य की बात है कि 144 वर्षों के बाद यह संयोग बना। यहां कांग्रेस के विधायक भी हमारे साथ आए हैं, और यहां पार्टी का कोई बंधन नहीं है। यह एक ऐसा अवसर है, जहां हर कोई एकजुट होकर सनातन धर्म की आस्था में विश्वास करता है।”
READ MORE: Raipur Breaking : रायपुर में हुई डकैती मामले को पुलिस ने 30 घंटे सुलझाया, 10 आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने किए कई बड़े खुलासे…
सांसद सरोज पांडेय ने कहा- “मां गंगा मैया से कुछ मांगने की जरूरत नहीं”
राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय ने कहा, “यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि हम इस पवित्र भूमि पर एक साथ आए हैं। आस्था में राजनीति नहीं होनी चाहिए। मां गंगा ने हमें बहुत कुछ दिया है, हमें उनसे कुछ मांगने की जरूरत नहीं है।” जब उनसे पूछा गया कि क्या राहुल गांधी को महाकुंभ में आना चाहिए, तो उन्होंने कहा, “यह उनका व्यक्तिगत निर्णय है, लेकिन अगर वह अपने आप को हिंदू मानते हैं, तो उन्हें महाकुंभ में आना चाहिए।” Mahakumbh 2025
READ MORE: Gold-Silver Rates : सोने-चांदी के दाम में जबरदस्त उछाल, आज फिर इतने रूपए हुआ महंगा, ख़रीददारी से पहले जानें रेट…
प्रयागराज में अद्भुत दृश्य- अधिकारी
छत्तीसगढ़ के एक अधिकारी ने कहा, “यह बहुत अच्छा आयोजन है, 180 लोग हमारे साथ आए हैं और व्यवस्था इतनी अच्छी की गई है कि सभी प्रसन्न हैं। हम सभी ने पूजा की और डुबकी लगाई। अब हम छत्तीसगढ़ पवेलियन जाएंगे, जहां भोजन करेंगे। प्रयागराज में हमनें अद्भुत दृश्य देखा है, जहां रोजाना डेढ़ से दो करोड़ श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस महाकुंभ के सफल आयोजन के लिए धन्यवाद दिया जाता है।” Mahakumbh 2025