Local News : संविधान के 75वीं वर्षगांठ पर बोले साय, जीवन मूल्यों के साथ आगे बढ़ाना है सविधान को
भारतीय संविधान के 75वीं वर्षगांठ पर मेडिकल कॉलेज सभागार मनाया गया संविधान दिवस

रायपुर. Local News : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सोशल मीडिया के माध्यम से भारतीय संविधान के निर्माता बाबा साहेब आंबेडकर को याद किया. सीएम श्री साय ने कहा कि संविधान हमारे भारत का पवित्र ग्रंथ है. देश की संस्कृति, परम्परा और इतिहास का आईना है. हमें भारतीय संस्कृति और जीवन मूल्यों के साथ संविधान और लोकतंत्र को आगे बढ़ाना है.
Read News : Naxal News : सुकमा बंद का आह्वान, नक्सलियों ने जारी किया नोटिस, नक्सलियों ने बताया मुठभेंड के दिन को काला दिवस
Local News : उन्होंने भारतीय संविधान के 75 वीं वर्षगांठ पर आज राजधानी के मेडिकल कॉलेज सभागार में आयोजित संविधान दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ कर बाबा साहेब आंबेडकर जी को सादर नमन किया. मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि हमारी डबल इंजन सरकार, संविधान द्वारा लोगों को प्राप्त हक और स्वतंत्रता के संरक्षण के लिए संकल्पित है. आज बाबा साहेब की विरासत का प्रसार कर दुनिया को सशक्त संदेश देने का कार्य यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया है.