Chhattisgarh

Lattest News : सर्वोच्य न्यायाल के निर्देशानुसार 2019 रजिस्टर्ड वाहनों में High Security Registration लगाने की अनिवार्यता

परिवहन आयुक्तों ने ली वेंडरों की बैठक, छग में M/s Real Mazon और Rosemarta Safety Security, चिन्ह लगाने अधिकृत

रायपुर, Lattest News : सर्वोच्य के निर्देशानुसार मोटरयान सुरक्षा के तहत नये नियम आ लागू कर दिया गया है. इस संबंध में बीते दिनों परिवहन आयुक्त एस.प्रकाश की अध्यक्षता में एक बैठक महानदी मंत्रालय भवन में रखी गई थी. जिसमें सम्मिलित हुए वेंडरों को निर्देश जारी करते हुए उन्हें छत्तीसगढ़ राज्य में अप्रैल 2०19 के पूर्व पंजीकृत सभी श्रेणी के मोटर वाहनों पर वाहन स्वामी द्वारा 12० दिन के भीतर हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रीकरण चिन्ह High Security Registration लगवाया जाना अनिवार्य किए जाने पर चर्चा की गई.

Read More : Lattest News :  दवा में सट्टा का खेल, राजधानी के व्यापारी का नाम आया सामने

Lattest News : बैठक में छत्तीसगढ़ में M/s Real Mazon और Rosemarta Safety Security चिन्ह लगाने अधिकृत किए जाने की जानकारी भी दी गई. निर्धारित दोनों कंपनियां डिजिटल मोड के माध्यम से भुगतान की सुविधा के साथ टुू-व्हीलर मोटर साईकिल, स्कूटर, मोपेड के अलावा ट्रेैक्टर, पॉवर टीलर एवं ट्रेलर पर हाई सिक्योरिटी High Security Registration प्लेट लगाने पर जीएसटी सहित 365.8० रूपए, थ्री-व्हीलर के लिए 427.16 रूपए, लाईट मोटर व्हीकल पैसेंजर कार के लिए 656.8० रूपए एवं 7०5०64 रूपए की दर निर्धारित की गई है. आटोमोबाईल डीलरों द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य में 1 अप्रैल 2०19 के पूर्व पंजीकृत मोटरवाहनों पर हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रीकरण चिन्ह High Security Registration यानी आवश्यक तीसरी पंजीकरण प्लेट सहित प्रत्येक इंस्टालेशन हेतु 1०० रूपए अतिरिक्त चार्ज के साथ लगाया जाएगा.

Read More :Lattest News : जीत के बाद सुनील सोनी को मिल सकता है एक और बड़ी जिम्मेदारी

Lattes News : इस सुविधा में घर पहुंच सेवा हेतु अतिरिक्त राशि देय होगी. बैठक में अतिरिक्त परिवहन आयुक्त डी.रविशंकर, उप परिवहन आयुक्त मनोज ध्रुव, उप परिवहन आयुक्त युगेश्वरी वर्मा, एआरटीओ वाय.व्ही.श्रीनिवास, वरिष्ठ वैज्ञानिक अमित देवांगन, एन.आई.सी.कंपनी प्रतिनिधि मुकेश मल्हौत्रा, चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर,Rosemarta Safety Security विश्वजीत मुखर्जी, डायरेक्टर M/s Real Mazon इंडिया लिमिटेड. कौशल नियाज एवं अनुराग चौधरी आदि उपस्थित रहे. जारी निर्देशानुसार हाई सिक्योटिरी रजिस्ट्रीकरण चिन्ह हेतु अधिनियम एवं नियमों की अनदेखी अथवा पालन नहीं करने पर जुर्माना की कार्रवाई की जाएगी. जनमानस की सुविधा हेतु रजिस्ट्रीकरण आवेदन की प्रक्रिया वेबसाईट पर भी उपलब्ध कराई गई है.

Mahendra Sahu

Hello friends, my name is Mahendra Sahu and I live in Chhattisgarh. I started blogging in 2013. I am very fond of writing or telling someone about media and news. Now with the help of viralchhattisgarh.com, I am ready to tell you every information related to news. Thank you

Related Articles

Back to top button