Big News : भीख मांगने और देने पर लगी रोक, चौक-चौराहों पर CCTV कैमरे से होगी निगरानी, पकड़े गए तो होगी FIR, DM ने जारी किया सख्त आदेश
Big News : भीख मांगने और देने पर लगी रोक, चौक-चौराहों पर CCTV कैमरे से होगी निगरानी, पकड़े गए तो होगी FIR, DM ने जारी किया सख्त आदेश

भोपाल। Big News : मध्यप्रदेश के भोपाल में बढ़ती भिक्षावृत्ति को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने सख्त कदम उठाए हैं। कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह के निर्देश पर एडीएम सिद्धार्थ जैन ने आदेश जारी किए हैं, जिसके तहत अब न सिर्फ भीख मांगने बल्कि देने वालों पर भी एफआईआर दर्ज की जाएगी। प्रशासन ने इस व्यवस्था को प्रभावी बनाने के लिए शहरभर में सीसीटीवी कैमरों से निगरानी करने का फैसला किया है।
Big News : फ्लाइंग स्क्वाड रखेगी नजर
शहर के प्रमुख चौराहों पर एसडीएम स्तर के अधिकारियों के नेतृत्व में फ्लाइंग स्क्वाड तैनात किए जाएंगे, जो भीख मांगने और देने वालों पर कड़ी नजर रखेंगे। जिला प्रशासन का कहना है कि इस अभियान का मकसद भोपाल को भिक्षावृत्ति मुक्त बनाना और जरूरतमंदों के पुनर्वास की दिशा में कदम बढ़ाना है।
Read More : BIG NEWS : आगरा में 9 करोड़ की ठगी करने वाला बिल्डर प्रखर गर्ग बना साधु, महाकुंभ में संतों और हेमा मालिनी के साथ लगाई डुबकी
Big News : आदेश का उल्लंघन करने पर होगी सख्त कार्रवाई
सामाजिक न्याय विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, भोपाल में करीब 250 से अधिक भिखारी सक्रिय हैं। इनकी पहचान पहले ही की जा चुकी है और अब भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163(2) के तहत यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है।
अगर कोई इस आदेश का उल्लंघन करता पाया जाता है, तो उसके खिलाफ भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 223 के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Read More : Big News : 9 अधिकारियों को मिला अपर-डिप्टी कलेक्टर का प्रभार, आदेश जारी, देखें लिस्ट…
रिपोर्ट के अनुसार भोपाल में एमपी नगर, रोशनपुरा, न्यू मार्केट, कोलार, बिट्टन मार्केट, पीर गेट, लेक व्यू, व्यापमं चौराहा, शिवाजी नगर और शाहपुरा जैसे इलाकों में भिक्षावृत्ति सबसे ज्यादा देखी जाती है।
Big News : पुनर्वास पर जोर
प्रशासन भिक्षावृत्ति रोकने के साथ-साथ भिखारियों के पुनर्वास पर भी ध्यान देगा। सामाजिक न्याय विभाग और अन्य संबंधित एजेंसियों को इसके लिए निर्देश दिए गए हैं ताकि जरूरतमंदों को आश्रय, भोजन और रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जा सकें।