Jharkhand News : थाने में ही थानेदार को कॉलर पकड़कर पीटा!, ‘उतरवा दूंगा तुम्हारी वर्दी’… पढ़िए क्या था मामला
Jharkhand News : थाने में ही थानेदार को कॉलर पकड़कर पीटा!, ‘उतरवा दूंगा तुम्हारी वर्दी’… पढ़िए क्या था मामला

Jharkhand News : झारखंड: झारखंड में रांची के चुटिया थाना में थानेदार लक्ष्मीकांत के साथ थाने के अंदर ही बदसलूकी का मामला सामने आया है। आरोप है कि कृष्ण कुमार गुप्ता, जो चुटिया थाना क्षेत्र के चर्च रोड स्थित दाल पट्टी के निवासी हैं, थाने में घुसकर थानेदार की कॉलर पकड़कर उनसे धक्का-मुक्की की और वर्दी उतरवाने की धमकी दी। इस घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।
Jharkhand News : घटना के बाद थानेदार लक्ष्मीकांत ने कृष्ण कुमार गुप्ता, उनकी पत्नी और बेटी के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया। आरोप है कि गुप्ता परिवार ने थानेदार के चेंबर में घुसकर उनके साथ बदसलूकी की, सरकारी फाइलों को फेंका और पुलिस की टोपी को भी उखाड़ दिया। इसके बाद पुलिस महकमे ने जांच शुरू कर दी है।
Jharkhand News : जानकारी के अनुसार, कृष्ण कुमार गुप्ता ने पहले पीपी कंपाउंड स्थित एक मोबाइल दुकान में दुकानदार राहुल शुक्ला से मारपीट की थी। जब उन्होंने इस मामले में थाने में शिकायत की तो थानेदार लक्ष्मीकांत ने कोई कार्रवाई नहीं की। इस कारण गुप्ता परिवार नाराज हो गया और उन्होंने थाने में घुसकर थानेदार से अभद्र व्यवहार किया।
Jharkhand News : गनीमत रही कि थाने में मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों ने बीच-बचाव किया, वरना यह घटना और भी गंभीर हो सकती थी। मामले में थानेदार लक्ष्मीकांत ने गुप्ता के खिलाफ मामला दर्ज कराया है और पुलिस जांच में जुट गई है।
Jharkhand News : इसके अलावा, कृष्ण कुमार गुप्ता के खिलाफ एक और मामला भी दर्ज हुआ है, जिसमें उन्होंने पीपी कंपाउंड स्थित आई मजेस्टिक दुकान में घुसकर मारपीट और तोड़फोड़ की थी। इसके साथ ही, एक और केस भी राहुल शुक्ला की शिकायत पर दर्ज किया गया है, जिसमें गुप्ता पर मोबाइल चोरी करने का आरोप लगाया गया है।