बजट में आम आदमी के लिए कुछ खास नहीं : अधिवक्ता शत्रुहन सिंह साहू
बजट में आम आदमी के लिए कुछ खास नहीं : अधिवक्ता शत्रुहन सिंह साहू

धमतरी : केंद्र सरकार द्वारा वित्तीय वर्ष 2025 -26 के लिए प्रस्तुत बजट जिसे सरकार द्वारा देश के विकास में मिल का पत्थर बता रहे हैं ।तो वहीं विपक्ष के द्वारा इस बजट को चुनावी बजट कहा जा रहा है। देखा जाए तो इस बजट में भी किसान मजदूर और गरीब वर्ग के लिए कुछ खास नहीं है ।आयकर स्लेब सारणी से नौकरी पेशा वालों को तो खुश करने का प्रयास किया गया है।
किंतु खाने पीने की वस्तुएं टोल टैक्स, डीजल पेट्रोल की कीमतों से आम आदमी को कोई राहत नहीं दी गई है ।किसान क्रेडिट लोन तो बढ़ाया है । किंतु कृषि उपकरणों खाद बीज एवं कृषि दवाइयां मे कोई राहत नहीं दी गई है ।युवाओं के साथ एक बार फिर छल किया गया है। रोजगार के नाम पर उन्हें एम एस एम ई उद्योगों में मजदूर बनाने का काम किया है। इस प्रकार देश की युवाओं के साथ इन बजट में केंद्र सरकार ने अनदेखी किया है। इस बजट में छत्तीसगढ़ प्रदेश का अनदेखा किया गया है ऐसा लगता है यह देश का नहीं कुछ राज्यों का चुनावी बजट है।