Accident : तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आया 12 साल का छात्र, मौके पर हुई मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया चक्काजाम
Accident : तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आया 12 साल का छात्र, मौके पर हुई मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया चक्काजाम

जांजगीर-चांपा। Accident : जिले के ग्राम बनाहिल में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 12 साल के छात्र की मौत हो गई। छात्र ओम प्रकाश केवट जब स्कूल से घर लौट रहा था, तब तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गया। यह हादसा अकलतरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुआ।
पुलिस के मुताबिक, दुर्घटना के तुरंत बाद घायल छात्र को नजदीकी सीएचसी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। इस घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क पर चक्काजाम कर दिया और अपने गुस्से का इजहार किया।
Read More : Accident : चुनाव प्रचार के बीच बड़ा हादसा, निर्दलीय प्रत्याशी के कार्यालय में घुसी कार, पैर में हुआ फ्रैक्चर, घटना CCTV कैमरे में कैद
Accident : ग्रामीणों और मृतक के परिजनों ने बिलासपुर-अकलतरा मुख्य मार्ग पर प्रदर्शन करते हुए सड़क के खतरनाक हालात और तेज रफ्तार से चलने वाले भारी वाहनों पर नाराजगी जताई। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर सैकड़ों भारी वाहन तेज गति से गुजरते हैं और सड़क की स्थिति भी काफी खराब है, जो दुर्घटनाओं का कारण बनती है।
ग्रामीणों ने मृतक के परिवार को 50 लाख रुपये का मुआवजा देने और क्षेत्र में बाईपास सड़क के निर्माण की मांग की। अंत में, पुलिस और नायब तहसीलदार चंद्रकांत साहू के हस्तक्षेप के बाद चक्का जाम समाप्त किया गया।