CRIME NEWS : बिगड़ती कानून व्यवस्था पर नियंत्रण नहीं लगा पा रही पुलिस, सरेआम हो रही हत्या, लूट, उठाईगिरी और गुंडागर्दी

राजनांदगाव/(जितेंद्र जैन जीतू). CRIME NEWS : पूरे प्रदेश के अलावा पड़ोसी राज्यों में भी संस्कार धानी नगरी के नाम से प्रसिद्धी पाने वाले इस शहर को किसी की नजर लग गई हैं। पिछले कुछ समय से हत्या,लूट, उठाई गिरी, सरे आम गुंडा गर्दी अब इस संस्कार धानी नगरी में आम बात हो चुकी हैं। इसके अलावा नशीले पदार्थो का भी कारोबार यहां जमकर चल रहा हैं।
होटलों में हुक्का बार तो पहले से ही चल रहा है। वही शहर के आउटर इलाकों में खासकर लखोली से कंचन बाग और सन सिटी जाने वाले मार्ग पर अच्छे घरों की लड़किया और लड़के रात में कार या मोटर सायकलो पर आते हैं और सुनी जगह पर गाड़ी रोक कर ड्रग्स का इस्तमाल बेखौफ हो कर करते हैं। कोई सिगरेट में भरकर तो कोई इंजेक्सन के माध्यम से ड्रग्स का इस्तमाल कर रहे हैं।
Read More : Lattest News : प्रधानमंत्री मोदी ने दी राज्य स्थापना दिवस की बधाई, संस्कृति के अद्भुत संगम से सजा है छत्तीसगढ़ CRIME NEWS
CRIME NEWS : ऐसा भी नहीं है की इन सब मामलों की जानकारी पुलिस को नहीं है वो सब कुछ जानती है। सूत्र बताते है की ये सारा काम सेटिंग पर होता है इस तरह के काम करने वाले लोग दलाल के माध्यम से मोटी रकम हर माह पहुंचाते हैं। सूत्र बताते हैं कि शहर के एक अखबार नवीस जिसे भ्रष्ट अधिकारी अपना बाप मानते हैं उसके ही माध्यम से शहर में कालेधंधे का कारोबार फल फुल रहा हैं। ये व्यक्ति अवैध धंधे करने वालों के लिए संबंधित अधिकारियों के बीच दलाली का काम करता हैं।
सूत्र बताते हैं कि इसके एवज में उसे दोनों तरफ से मलाई खाने को मिलती हैं। कुछ सालों पहले शहर के बीच एक होटल में अवैध रूप से हुक्का बार का संचालन हो रहा था जिसमे इस दलाल नुमा पत्रकार ने उस वक्त के तत्कालीन एस पी और होटल मालिक के बीच सामंजस्य बिठाया था।
मुखबिरो की चांदी… चित भी मेरा पट भी मेरा..…
CRIME NEWS : कहावत हैं बेईमानी के सौदे मे ईमानदारी 101% होती हैं लेकिन अब पुलिस के कुछ नए मुखबिर इस पर खरे नहीं उतर रहे हैं। याने की वो अपना काम पूरी ईमानदारी से नहीं कर रहे है। नए मुखबिर पहले अवैध कारोबार करने वालो से अपनी सेटिंग जमाने की फिराक में रहते हैं। इसके बदले वो अवैध काम करने वालो को भरोसा दिलाते हैं की तुमको पुलिस से डरने की जरूरत नहीं हम सब सम्हाल लेंगे, और इसके एवज में हर माह मोटी रकम उनसे वसूलते है। और अगर बात नही बनी तो फिर पुलिस को सब जान करी देते हैं। ठीक उसी तरह पुलिस की कुछ अहम बाते सुनकर ये सामने वालों को भी जाकर बता रहे हैं की सतर्क हो जाओ पुलिस तुम्हारे पीछे लगी है। और इसके एवज में पैसे वसूल रहे है। कुल मिलाकर ये नए मुखबिर पुलिस और गैर कानूनी काम करने वाले की आंखों में धूल झोंक रहे हैं।
साहब कहेंगे तब रिपोर्ट लिखेंगे
सुप्रीम कोर्ट का आदेश है की थानों में पीड़ित पक्ष की रिपोर्ट अनिवार्य रूप से लिखी जाय लेकिन पिछले कई वर्षो से शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के थानों में रिपोर्ट लिखने के लिए रोज नामचे लेकर बैठे हवल दार को प्रार्थी की रिपोर्ट लिखने के लिए अपने थानेदार से परमिशन लेनी पड़ती हैं…! जिसके चलते पीड़ित पक्ष आसानी से थाने में रिपोर्ट भी नहीं लिखा सकता है। इसकी वजह ये है की कोई भी थानेदार ये नहीं चाहता की जिस थाने में उसकी पोस्टिंग है वहा क्राइम का आंकड़ा उसके कार्यकाल में ज्यादा ना दिखे।
Read More : Local News : धान खरीदी आपरेटर संघ वित्त मंत्री के आवास का करने जा रहे घेराव, पिछले कुछ दिनों से हैं लामबंद CRIME NEWS
CRIME NEWS : इसका फायदा उस जिले के बड़े अधिकारियों को भी मिलता है। ऊपर रिपोर्ट जाती है की इनके नेतृत्व में फला जिले में क्राइम कंट्रोल रहा। लेकिन वास्तविकता कुछ और होती हैं यही वजह है की आज अपराधियों के बीच पुलिस का खौफ खत्म हो गया है। जिसके चलते हर जगह अपराधियों का बोलबाला है। इस मामले में शहर के समाज सेवी, पत्रकार, और नेतागण भी अपनी जवाबदारी से भाग रहे है। क्योंकि सब गांधी जी के बोझ तले दबे हैं।