IND vs ENG 2nd T20 : आज खेला जाएगा सीरीज का दूसरा मुकाबला, जमकर लगेंगे चौके-छक्के, जानें कब और कैसे देखें मैच…
IND vs ENG 2nd T20 : आज खेला जाएगा सीरीज का दूसरा मुकाबला, जमकर लगेंगे चौके-छक्के, जानें कब और कैसे देखें मैच...

नई दिल्ली। IND vs ENG 2nd T20 : भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला शनिवार, 25 जनवरी को चेन्नई के ऐतिहासिक एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। सूर्यकुमार यादव की अगुआई वाली भारतीय टीम पहले मैच की जीत का लय बनाए रखने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। कोलकाता में खेले गए पहले मुकाबले में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड पर जीत दर्ज की थी और 1-0 की बढ़त हासिल की थी। अब चेन्नई में टीम अपनी बढ़त को मजबूत करना चाहेगी। वहीं इंग्लैंड की टीम भी हार के बाद वापसी के लिए पूरी तैयारी में होगी, जिससे यह मुकाबला और रोमांचक हो सकता है।
Read More : IND vs ENG 1st T20 : शर्मा जी के तूफान में उड़े अग्रेज, 232 की स्ट्राइक रेट से ठोके 79 रन, इंडिया ने 7 विकेट से जीता मैच
IND vs ENG 2nd T20 : पहले मैच में अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन ने शानदार शुरुआत दी थी। अभिषेक ने 34 गेंदों पर 79 रनों की तूफानी पारी खेली, जबकि सैमसन उम्मीद के मुताबिक लंबी पारी नहीं खेल सके। चेन्नई में सैमसन के पास अपनी फॉर्म साबित करने का सुनहरा मौका होगा। दूसरी ओर, गेंदबाजी में अनुभवी मोहम्मद शमी की वापसी को लेकर चर्चा जारी है। टीम प्रबंधन इस मैच के लिए प्लेइंग-11 में कोई बदलाव करेगा या नहीं, यह देखना दिलचस्प होगा।
IND vs ENG 2nd T20 : चेन्नई में भारत का रिकॉर्ड
चेन्नई का एमए चिदंबरम स्टेडियम भारतीय टीम के लिए यादगार रहा है। हालांकि, इस मैदान पर भारत ने सिर्फ दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिनमें एक में जीत और एक में हार मिली। खास बात यह है कि यह पहला मौका होगा जब भारत और इंग्लैंड इस मैदान पर टी20 फॉर्मेट में आमने-सामने होंगे।
IND vs ENG 2nd T20 : दूसरे टी20 मैच से जुड़ी जरूरी जानकारियां
– मैच की तारीख: 25 जनवरी 2025
– स्थान: एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई
– समय: शाम 7:00 बजे (भारतीय समयानुसार)
– टॉस का समय: शाम 6:30 बजे
– टीवी प्रसारण: स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क
– लाइव स्ट्रीमिंग: डिज्नी+ हॉटस्टार ऐप पर उपलब्ध