Road Accidents :14 की गयी जान: 3 छात्र समेत 14 लोगों की जान, कईयों की हालत गंभीर, अस्पताल में कराया गया भर्ती
Road Accidents :14 की गयी जान: 3 छात्र समेत 14 लोगों की जान, कईयों की हालत गंभीर, अस्पताल में कराया गया भर्ती

Road Accidents: 2 सड़क हादसों में 14 लोगों की जान चली गई और करीब 25 लोग घायल हुए हैं। एक हादसे में ट्रक सड़क से उतरकर 50 मीटर गहरी खाई में गिर गया। घटना कर्नाटक की बतायी जा रीह है। हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई और करीब 17 लोग घायल हुए हैं। दूसरे हादसे में मंदिर में दर्शन करने जा रहे लोगों की गाड़ी बीच सड़क पलट गई।
Road Accidents :हादसे में 3 छात्रों समेत 4 लोगों की मौत हो गई। 9 लोग घायल बताए गए हैं। पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और मृतकों-घायलों के परिजनों को बुलाकर बयान दर्ज किए। घायलों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। पुलिस ने हादसे का केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
Road Accidents :सावनूर हुबली रोड पर सुबह करीब साढ़े 5 बजे एक्सीडेंट हुआ। फल विक्रेता अपन माल ट्रक में लादकर सावनूर से येल्लापुरा मेले में जा रहे थे कि दूसरे वाहन को जगह देने के चक्कर में ट्रक बाईं ओर मुड़कर सड़क से उतर गया। सड़क किनारे बारकेडिंग नहीं थी, इसलिए ट्रक उतरकर खाई में गिर गया।
Road Accidents :राहगीरों ने पुलिस के साथ मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। घायलों को खाई से निकालकर KIMS अस्पताल में भर्ती कराया। हादसा अरेबेल और गुलापुरा के बीच नेशनल हाईवे-63 पर हुआ। खाई में गिरकर ट्रक के परखच्चे उड़ गए। गया। फल विक्रेताओं और ट्रक ड्राइवर को काफी नुकसान हुआ है।