CG News : रायपुर लाए गए 14 नक्सलियों के शव, 6 महिलाएं और 8 पुरुष, 22 डॉक्टरों की टीम करेगी पोस्टमार्ट
CG News : रायपुर लाए गए 14 नक्सलियों के शव, 6 महिलाएं और 8 पुरुष, 22 डॉक्टरों की टीम करेगी पोस्टमार्ट

रायपुर। CG News : कल यानी मंगलवार को छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में 27 नक्सली मारे गए। इनमें से 14 नक्सलियों के शवों को रायपुर लाया गया, जहां 22 डॉक्टरों की टीम द्वारा उनका पोस्टमार्टम किया जाएगा। इनमें 6 महिलाएं और 8 पुरुष शामिल हैं।
रायपुर पहुंचने के बाद, शवों का पोस्टमार्टम प्रारंभ कर दिया गया। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबल और नक्सलियों के बीच मंगलवार रात कई बार संघर्ष हुआ था। गरियाबंद जिले में सुरक्षाबल लगातार सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं, जिसमें डीआरजी और सीआरपीएफ कोबरा के जवान कुल्हाड़ी घाट इलाके के भालू डिग्गी के जंगल में मौजूद रहे।
Read More : CG News : भाजपा ने निकाय चुनाव 2025 के लिए मंत्रियों को दी जिलों की जिम्मेदारी, देखें किसे मिली कहां की जिम्मेदारी…
CG News : इसके अलावा, ओडिशा के नुआपड़ा SOG के करीब 75 जवान भी इस ऑपरेशन में शामिल थे। मुठभेड़ में एक SOG जवान घायल हुआ, जिसका इलाज रायपुर के नारायणा अस्पताल में चल रहा है। हालांकि, सभी मारे गए नक्सलियों के शव छत्तीसगढ़ पुलिस को सौंपे गए, और ओडिशा की SOG टीम बिना किसी शव के सकुशल वापस नुआपाड़ा लौट आई।