Dhamtari News : यातायात जागरूकता : यातायात नियमों का पालन करने कही ये बात
Dhamtari News : यातायात जागरूकता : यातायात नियमों का पालन करने कही ये बात

Dhamtari News : धमतरी – सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्रालय नई दिल्ली के निर्देशानुसार 35 वॉ राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय के निर्देशानुसार, उप पुलिस अधीक्षक यातायात मणीशंकर के नेतृत्व में सड़क सुरक्षा माह के बीसवें दिवस को शासकीय नारायण राव मेघावाले महाविद्यालय मगरलोड, शास० उच्च० मा० शाला अर्जुनी, शा० प्रा० शाला अरसीकन्हार, तुमड़ीबहार में छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी देकर बताया गया कि यातायात में सड़क, चालक एवं वाहन की महत्वपूर्ण भूमिका होती है, इन तीनों में एक में भी दोष होने से सड़क दुर्घटना घटित होने की संभावना रहती है, सुगम यातायात संचालन हेतु उक्त तीनों का सही रहना आवश्यक है.
Dhamtari News : साथ ही सड़क दुर्घटना के कारणों को अवगत कराते हुए बताया गया कि वाहन चालकों द्वारा शराब सेवन कर वाहन चालन, रांग साईड में वाहन चालन, तेजगति व असावधानीपूर्वक ओवरटेक करते हुए वाहन चालन आदि से सर्वाधिक सडक दुर्घटना घटित होती है, इसलिए वाहन चालन के दौरान कभी भी शराब सेवन, रांग साईड, तेजगति,असावधानी पूर्वक ओवरटेक नही करना चाहिए।
Dhamtari News : दोपहिया वाहन में चलने के दौरान हेलमेट व चारपहिया वाहन में चलने के दौरान सीटबेल्ट अनिवार्य रूप से लगाने बताकर हेलमेट व सीटबेल्ट के महत्ता के बोर में विस्तृत जानकारी दी गई। गुड सेमेरिटन के बोर में बताकर छात्र-छात्राओं को सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की हरसंभव मदद कर अस्पताल पहुंचाने व समीपस्थ पुलिस थाना को सूचित करने बताकर यातायात नियमावली पाम्प्लेट वितरण कर यातायात नियमों को स्वयं पालन करने, व अपने रिश्तेदारों व परिजनों को भी पालन हेतु प्रेरित करने अपील की गई।
Dhamtari News : समाजसेवी संस्था लॉयनेस क्लब के सदस्य एवं मेनोनाईट स्कूल के यूरो किड्स के बच्चों के द्वारा रत्नाबांधा चौक में आवागमन करने वाले वाहन चालकों आमजन को यातायात नियमों वाली पाम्प्लेट वितरण कर यातायात नियमों की जानकारी दी गई साथ ही हेलमेट, सीटबेल्ट का प्रयोग करने एवं यातायात नियमों का पालन करने वाले वाहन चालकों को प्रोत्साहित करने के लिए चॉकलेट व पेन देकर कर सम्मानित किया गया।
Dhamtari News : इंडियन रेड कास सदस्य एवं नेहरू युवा केन्द्र माय भारत स्वयंसेवकों द्वारा शहर के हृदय स्थल मकई चौक में यातायात जागरूकता अभियान चलाया गया, हेलमेट लगाकर चलने वाले वाहन चालकों को फूल देकर सम्मानित करते हुए यातायात नियमों का पालन करने पर धन्यवाद ज्ञापन प्रेषित कर, यातायात नियमों के प्रति अन्य लोगों को जागरूक करने प्रेरित किया गया।
Dhamtari News : नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नाट्य रूपांतरण करते हुए सड़क दुर्घटना से बचाव, नशा कर के वाहन नही चलाने, हेलमेट का प्रयोग करने, सीटबेल्ट लगाने, निर्धारित गति से वाहन चलाने, यातायात नियमों से संबधित विविध जानकारी दी गई, साथ ही “सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा” का नारा लगाते हुए आमजन को जागरूक किया गया।
Dhamtari News : यातायात जागरूकता रथ के माध्यम से शहर के आमजन को पीए सिस्टम के माध्यम से यातायात नियमों की जानकारी देकर यातायात नियमों का पालन करने अपील की गई।
Dhamtari News : उक्त कार्यक्रम में शासकीय नारायण राव मेघावाले महाविद्यालय मगरलोड, शास० उच्च० मा० शाला अर्जुनी, शा० प्रा० शाला अरसीकन्हार, तुमड़ीबहार के छात्र-छात्राओं, प्राचार्य सहित शिक्षकगण, नवकार महिला मंडली के अध्यक्ष संतोष मिनी, लायनेश क्लब अध्यक्ष जानकी गुप्ता, गोविंद गाँधी, हरसिमरन कौर खालसा, नीता नेताम, रेडकास सोसायटी एवं युवा नेहरू केन्द्र के अकाशगिरी गोस्वामी, शिवा प्रधान, प्राप्ति वाशानी, भूपेन्द्र दास मानिकपुरी, योगेश्वर सिन्हा, वेद प्रकाश साहू, हिरेन्द्र साहू, संकेत कुमार साहू, छबील कुमार, फलेन्द्र तथा यातायात से सउनि सुरेश नेताम, रामकृष्ण साहू आर. गणपत डिंडोलकर, संदीप यादव, थाना मगरलोड से सउनि तेजूराम सिन्हा, आर० राकेश साहू, थाना मेचका से सउनि राधेश्याम बंजारे, प्र.आर. रामाधार कोर्राम, आर. दिनेश रात्रे, सहा. आर. भेजलाल, रमेश सोनबेर उपस्थित रहे।