गीदम पुलिस की बड़ी कार्रवाई, हत्या के करने वाले आरोपी को 24 घंटे के भीतर पुलिस ने दबोचा
गीदम पुलिस की बड़ी कार्रवाई, हत्या के करने वाले आरोपी को 24 घंटे के भीतर पुलिस ने दबोचा

फकरे आलम खान/दंतेवाड़ा – बचेली : जिला दक्षिण बस्तर दन्तेवाड़ा में अपराधों की रोकथाम एवं असामजिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक श्रीमान गौरव राय जिला दन्तेवाड़ा के दिशा-निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री स्मृतिक राजनाला अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आर के बर्मन के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी श्रीमती उन्नति ठाकुर के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी निरीक्षक विजय पटेल के नेतृत्व में गीदम पुलिस लगातार असामाजिक व आपराधिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही कर रही है।
दिनांक 16.01.2025 को प्रार्थी पवन शर्मा पिता ओमप्रकाश शर्मा उम्र 60 वर्ष निवासी गीदम का थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 15.01.2025 के रात्रि लगभग 11.30 बजे नन्द किशोर मण्डावी निवासी दन्तेवाड़ा का घर में घुसकर धारदार चाकू से जान से मारने की नीयत से प्रार्थी, उसकी पत्नी व उसकी पुत्री को हमला कर घायल कर दिया था। आरोपी नन्द किशोर कशोर मण्डावी के द्वारा किसी बात से मतभेद होने से बदला लेने की नीयत से रात्रि में धारदार चाकू लेकर घर में घुसकर जान से मारने की नीयत से हमला कर घायल कर दिया था। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 07/2025 धारा- 109(1),331(8),332(बी) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया। आरोपी नन्द किशोर मण्डावी पिता त्रिपुरारी सिंह उम्र 31 वर्ष निवासी गायत्री नगर दन्तेवाड़ा को 24 घण्टे के भीतर गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय दन्तेवाड़ा प्रस्तुत कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।
महत्वपूर्ण भूमिकाः- उनि0. शशिकांत यादव, सउनि0 संतोष यादव, अनिल ध्रवे प्र0आर0 341 राजकुमार ,प्र0आर0 हुंगा कडती, मनोज भारद्वाज, आर0 देवेन्द्र नेताम , ईश्वर राम ठाकुर, मनोज नेगी, राजमन नाग, पुरूषोत्तम पटेल।