Chhattisgarh

Gharghoda News : विजय जायसवाल ने अध्यक्ष पद के लिए भाजपा से पेश की टिकट की दावेदारी

Gharghoda News : विजय जायसवाल ने अध्यक्ष पद के लिए भाजपा से पेश की टिकट की दावेदारी

Gharghoda News : घरघोड़ा (गौरी शंकर गुप्ता)। घरघोड़ा में आगामी नगर पंचायत चुनाव को लेकर राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं, और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से विजय जायसवाल ने अध्यक्ष पद के लिए टिकट की दावेदारी प्रस्तुत की है। उनकी उम्मीदवारी को लेकर चर्चाएं जोरों पर हैं और राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि उनका क्षेत्र में मजबूत जनसंपर्क उन्हें एक प्रमुख दावेदार बनाता है।

 

 

Gharghoda News : विजय जायसवाल ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करके अपनी स्थिति को मजबूत करने की कोशिश की है, जिससे भाजपा समर्थकों में उत्साह है। अब यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि भाजपा किसे टिकट देती है और यह निर्णय चुनावी समीकरणों पर क्या असर डालता है। इस कदम से घरघोड़ा क्षेत्र में भाजपा समर्थकों के बीच नई ऊर्जा का संचार हुआ है। नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए भाजपा के उम्मीदवार की घोषणा जल्द ही की जाएगी। विजय जायसवाल की दावेदारी से अन्य राजनीतिक दलों में भी हलचल तेज हो गई है। अब देखना यह होगा कि भाजपा किसे टिकट देती है और यह फैसला चुनावी समीकरणों को कितना प्रभावित करता है।

 

 

विजय जायसवाल ने चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की ——संक्षिप्त जीवन परिचय :-
विजय कुमार जायसवाल
पिता स्व. श्री कन्हैया लाल जायसवाल
माता स्व. श्रीमती मुखनदेवी जायसवाल
जन्मतिथि 01.06.1978
शिक्षा 10वीं उत्तीर्ण
दूरभाष 81200-20054
vijayjaiswalg@gmail.com
नूतन कॉलोनी, वार्ड क्रमांक 2, घरघोडा, जिला – रायगढ़ (छ.ग.)

निवेदन है कि मैं विजय कुमार जायसवाल आत्मज स्व. श्री कन्हैया लाल जायसवाल, निवासी
नूतन
कॉलोनी, वार्ड क्रमांक 02, घरघोड़ा, जिला रायगढ़ (छ.ग.) का रहवासी हूं। भारतीय जनता पार्टी का मैं सक्रिय
सदस्य हूं। मेरी प्राथमिक सदस्यता क्रमांक- 70 59 है। नगर पंचायत घरघोडा अध्यक्ष हेतु भाजपा प्रत्याशी के
रूप में चुनाव लडना चाहता हूं। चूंकि यह सीट सामान्य वर्ग हेतु आरक्षित है।

महोदय, मैं पिछले 2003 से भाजपा का सक्रिय सदस्य हूँ। बूथ प्रभारी से लेकर घरघोडा भाजपा मंडल
कोषाध्यक्ष, व्यापारी प्रकोष्ठ मंडल अध्यक्ष घरघोडा, भाजपा जिला व्यापार प्रकोष्ठ में जिला कार्यसमिति सदस्य सहित
विविध दायित्वों का कुशलतापूर्वक व निर्विवाद निर्वहन किया हूँ। मेरी धर्मपत्नी अभी वर्तमान में वार्ड क्रमांक 2 से
पार्षद है।

Gharghoda News : नगर पंचायत घरघोडा में आयोजित समस्त धार्मिक व सामाजिक कार्यक्रमों में सक्रिय भूमिका अदा करता
आ रहा हूं। साथ ही पार्टी के निर्देशों का अक्षरशः पालन करता आ रहा हूँ। पिछले नगर पंचायत घरघोडा चुनाव 2019
में अध्यक्ष हेतु अपनी मंशा जाहिर किया था । किन्तु भाजपा के वरिष्ठ लोगों ने आगामी समय आपको मौका देने का
आश्वासन दिया गया जिससे मैं उनकी बातों का आदर करते हुए अपनी दावेदारी वापस ले लिया था। अतएव इस बार
मुझे मौका मिले ऐसी प्रार्थना है।

Gharghoda News : मुझे शत प्रतिशत विश्वास है कि नगर पंचायत घरघोड़ा की जनता अध्यक्ष के रूप में सहर्ष स्वीकार करेगा ।
यदि पार्टी मुझ पर भरोसा कर प्रत्याशी घोषित करता है तो निश्चित रूप से भारी मतो से जीत दर्ज कर पार्टी का मान
बढाऊगा । अतः आपसे अनुरोध है कि मैं पार्टी का पुराना कार्यकर्ता हूं हमारी परिवार की निष्ठा सदैव अचल रही है। मेरा
अनुभव व योग्यता के आधार पर मुझे एक बार नगर पंचायत घरघोडा से अध्यक्ष हेतु भाजपा प्रत्याशी घोषित कर सेवा
करने का अवसर प्रदान की कृपा करें।
(विजय कुमार जयसवाल )

Mahendra Sahu

Hello friends, my name is Mahendra Sahu and I live in Chhattisgarh. I started blogging in 2013. I am very fond of writing or telling someone about media and news. Now with the help of viralchhattisgarh.com, I am ready to tell you every information related to news. Thank you

Related Articles

Back to top button