CG News : मोवा ओवरब्रिज मरम्मत में हुए भ्रष्टाचार की जांच शुरू, निरीक्षण करने पहुंचे मंत्री अरुण साव ने कहा- दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई…
CG News : मोवा ओवरब्रिज मरम्मत में हुए भ्रष्टाचार की जांच शुरू, निरीक्षण करने पहुंचे मंत्री अरुण साव ने कहा- दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई...

रायपुर | CG News : राजधानी रायपुर के मोवा ओवरब्रिज की मरम्मत कार्य में भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है। इस ओवरब्रिज के डामरीकृत सतह का कई जगहों से जर्जर हो जाने के बाद, 3 से 8 जनवरी तक इसे बंद कर नया डामरीकरण कराया गया था। हालांकि, यह नया डामरीकरण एक दिन भी नहीं टिक पाया और सड़क से उखड़ने लगा। CG News
भ्रष्टाचार के आरोपों के बाद, उपमुख्यमंत्री और पीडब्ल्यूडी मंत्री अरुण साव ने मौके पर पहुंचकर औचक निरीक्षण किया और अधिकारियों को फटकार लगाई। CG News
READ MORE: ACB Raid : छत्तीसगढ़ में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, रिश्वत लेते कई शिक्षा विभाग के अधिकारी गिरफ्तार…
गुणवत्ता में कमी पर नाराजगी जताई
निरीक्षण के दौरान मंत्री अरुण साव ने ठेकेदार और इंजीनियर से सवाल किए और गुणवत्ता विहीन काम पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि धूल की परत के ऊपर कैसे पेस्टिंग की जा सकती है? खुद मटेरियल को हटाते हुए मंत्री ने इंजीनियर और ठेकेदार को दिखाया कि ऐसी स्थिति में काम नहीं हो सकता। उन्होंने गुणवत्ता की जांच के निर्देश दिए और तीन दिनों में रिपोर्ट मांगी। साथ ही, मंत्री ने स्पष्ट किया कि किसी भी दोषी अधिकारी या ठेकेदार पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। CG News
READ MORE: CG News : भारतीय पुलिस सेवा के अफसरों का प्रमोशन: 2007 बैच को IG, 2011 बैच को DIG, 2012 बैच को मिला सेलेक्शन ग्रेड
जांच के निर्देश और रिपेयरिंग की योजना
अरुण साव ने अधिकारियों और ठेकेदारों की मिलीभगत से किए गए खराब काम पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि जो भी खराब काम हुआ है, उसे तुरंत उखाड़कर दोबारा सही तरीके से किया जाएगा। पीडब्ल्यूडी मंत्री ने कहा कि गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा और जिम्मेदार ठेकेदारों तथा अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। CG News
READ MORE: Breaking News : 3 युवकों से 22 लाख नकद व 1.20 करोड़ का सोना जब्त, पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान दबोचा
CG News मोवा ओवरब्रिज का मरम्मत कार्य 3 जनवरी से 8 जनवरी तक बंद रखा गया था, लेकिन अधिकारियों की लापरवाही और भ्रष्टाचार के कारण पुनः कार्य में गुणवत्ता की कमी सामने आई है।