Swiggy SNACC : स्विगी का नया एप SNACC लॉन्च, 15 मिनट में पहुंचाएगा ताजा खाना
Swiggy SNACC : स्विगी का नया एप SNACC लॉन्च, 15 मिनट में पहुंचाएगा ताजा खाना

नई दिल्ली | Swiggy SNACC : फूड और ग्रॉसरी डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी ने एक नया ऐप लॉन्च किया है, जिसका नाम SNACC है। यह ऐप ताजे खाने, पीने की चीजों (बेवरेजेस) और स्नैक्स को केवल 15 मिनट में आपके घर तक पहुंचाने का वादा करता है। Swiggy SNACC स्विगी के लिए यह ऐप एक नई दिशा लेकर आया है, क्योंकि अब तक स्विगी की सभी सर्विसेज जैसे फूड डिलीवरी, क्विक कॉमर्स के लिए स्विगी इंस्टामार्ट, हाइपरलोकल डिलीवरी, और डाइनिंग आउट ऑप्शन सभी एक ही ऐप में उपलब्ध थे। Swiggy SNACC
READ MORE: CG Naxali News : मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की हुई पहचान, 21 लाख रुपए के थे इनामी…भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री जब्त
SNACC ऐप 7 जनवरी से लाइव हो चुका है और इसका डिज़ाइन ब्राइट फ्लोरोसेंट हरे रंग के बैकग्राउंड के साथ है, जिसमें डार्क ब्लू रंग में टेक्स्ट आदि लिखा गया है। Swiggy SNACC
READ MORE: South Adda: साउथ स्टार अजीत कुमार की कार दुर्घटना, वायरल हुआ वीडियो, देखें वीडियो
स्विगी ने इस ऐप की शुरुआत अपने होम बेस, बेंगलुरु से की है और यह जल्द ही देश के अन्य हिस्सों में भी उपलब्ध कराया जाएगा। सूत्रों के अनुसार, स्विगी की योजना है कि वह SNACC ऐप को अन्य क्षेत्रों में भी लॉन्च करे। Swiggy SNACC
READ MORE: RBI guidelines for bank loan : लोन लेने वालों के फायदे के लिए RBI ने बैंकों को जारी किए सख्त दिशा-निर्देश, करोड़ों उपभोक्ताओं को होगा लाभ
स्विगी के साथ ही अन्य कंपनियां भी अपने ऐप्स को दो भागों में बांट रही हैं। उदाहरण के लिए, ब्लिंकिट (जोमैटो का स्वामित्व) और जेप्टो, जैसे प्रमुख खिलाड़ी अपने ऐप्स को अलग-अलग करने की दिशा में काम कर रहे हैं। इनमें खासतौर पर क्विक कॉमर्स और फूड डिलीवरी के कारोबार को अलग-अलग ऑपरेट किया जा रहा है। Swiggy SNACC
READ MORE: Benefits Of Eating 2 Colves : लौंग के अद्भुत लाभ: रात में गुनगुने पानी के साथ 2 लौंग खाएं, और देखें क्या होता है
Swiggy SNACC इन कंपनियों का उद्देश्य रैपिड फूड डिलीवरी बाजार में जल्दी से अपनी उपस्थिति दर्ज कराना और बढ़ते हुए यूजर बेस को आकर्षित करना है, ताकि इस क्षेत्र में अपने कारोबार को और विस्तार दिया जा सके।