Aria Gen 2 : Meta ने लॉन्च किया Aria Gen 2: AI और AR से सुसज्जित नया रिसर्च-फोकस्ड हेडसेट
Aria Gen 2 : Meta ने लॉन्च किया Aria Gen 2: AI और AR से सुसज्जित नया रिसर्च-फोकस्ड हेडसेट

Aria Gen 2 : सोशल मीडिया दिग्गज Meta ने शुक्रवार को अपने नए जेनरेशन के स्मार्ट ग्लास पेश किए. Aria Gen 2 नामक यह डिवाइस खास तौर पर AI, मशीन परसेप्शन, कॉन्टेक्स्चुअल AI और रोबोटिक्स जैसी रिसर्च को आगे बढ़ाने के लिए डिज़ाइन किया गया है.
READ MORE- Balod News : खड़ी बस में लगी आग, बस जलकर खाक, बस के अंदर सो रहे थे ड्राइवर और कंडक्टर, ऐसे बचाई जान
Meta ने अपने ब्लॉग पोस्ट में लिखा कि “हम आज अपनी इस यात्रा में अगला कदम बढ़ा रहे हैं – Aria Gen 2 के लॉन्च के साथ. यह नया हार्डवेयर मशीन परसेप्शन, एगोसेन्ट्रिक और कॉन्टेक्स्चुअल AI, और रोबोटिक्स जैसे कई रिसर्च क्षेत्रों में नई संभावनाएं खोलेगा.”
Aria Gen 2 की खासियतें
रिसर्च-फोकस्ड डिजाइन: यह हेडसेट विशेष रूप से AI और रोबोटिक्स रिसर्च के लिए बनाया गया है.
कोई डिस्प्ले नहीं: डिवाइस सेंसर-ड्रिवन स्पेशियल इंटेलिजेंस पर काम करता है.
उन्नत कैमरे और माइक्रोफोन्स:
अपग्रेडेड RGB और आई-ट्रैकिंग कैमरा
स्पेशियल माइक्रोफोन
कॉन्टेक्ट माइक्रोफोन (बेहतर वॉयस आइसोलेशन के लिए)
रियल-टाइम AI प्रोसेसिंग: डिवाइस में Meta का कस्टम सिलिकॉन लगा है, जो लो-पावर में SLAM, आई-ट्रैकिंग, हैंड-ट्रैकिंग और स्पीच रिकग्निशन को सपोर्ट करता है.
हार्ट रेट मॉनिटरिंग: फोटोप्लेथिस्मोग्राम (PPG) सेंसर से हार्ट रेट मॉनिटर किया जा सकता है.
लंबी बैटरी लाइफ: 6-8 घंटे तक बैटरी बैकअप प्रदान करता है.
कॉम्पैक्ट और पावर-इफिशिएंट डिजाइन (Aria Gen 2)
75 ग्राम वजन के साथ यह डिवाइस अल्ट्रा-लो पावर कंजम्पशन पर चलता है.
फोल्डेबल आर्म्स से यह ज्यादा कंफर्टेबल और पोर्टेबल है.
ओपन-ईयर फोर्स-कैंसिलिंग स्पीकर्स से शानदार ऑडियो फीडबैक और इंटरएक्टिव अनुभव मिलता है.
Project Aria का अगला कदम
Aria Gen 2 Meta के Project Aria (2020) की अगली कड़ी है, जिसमें एडवांस सेंसर, बेहतर प्रोसेसिंग और यूज़र-फ्रेंडली डिजाइन जोड़ा गया है. कंपनी इसे इंडस्ट्री और एकेडेमिया के रिसर्चर्स के लिए AI और मशीन परसेप्शन के क्षेत्र में एक क्रांतिकारी कदम मान रही है.